ETV Bharat / state

सुकमा में सिलगेर कैंप से जुड़े पर्चे के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

सुकमा जिले (Sukma District) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force), थाना प्रभारी केरलापाल, जिला पुलिस बल और डीआरजी (District reserve guard) की संयुक्त पार्टी ने एक नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested) किया है. टीम ने गिरफ्तार नक्सली पोड़ियामी केसा के पास से सिलगेर कैंप (Silger Camp) से जुड़े पर्चे समेत अन्य पर्चे बरामद किए हैं. गिरफ्तार नक्सली पर कई घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

One Naxalite arrested in Sukma
सुकमा में एक नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:44 PM IST

सुकमा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत पुलिस पार्टी ने एक नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested) किया है. नक्सली का नाम पोड़ियामी केसा बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट (IED Blast) करने की घटना में शामिल होने का आरोपी है. नक्सली पोड़ियामी केसा को सुकमा न्यायालय (Sukma Court) में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 7 जून को थाना केरलापाल से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force), थाना प्रभारी केरलापाल, जिला पुलिस बल और डीआरजी (District reserve guard) की संयुक्त पार्टी कोयाबेकूर गांव की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम कोयाबेकूर के मंदिरपारा के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख छिपने और भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. संदिग्ध ने पूछताछ करने के दौरान अपना नाम पोड़ियामी केसा (उम्र 25 साल) बताया. पोड़ियामी साकिन कोयाबेकूर (मंदिरपारा) सुकमा जिले (Sukma District) का रहने वाला है.

सिलगेर विवाद: गांव के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं सीएम भूपेश बघेल

सिलगेर कैंप (Silger Camp) से जुड़े पर्चे भी बरामद

गिरफ्तार नक्सली से मौके पर तलाशी लेने के दौरान 1 प्लास्टिक का थैला मिला, जिसमें 5 जून को दण्डकारण्य बंद सफल बनाने से संबंधित 10 पर्चे, नक्सली के कोरोना संक्रमित होने के पुलिसिया मुद्दे और दुष्प्रचार का विरोध करने संबंधी पर्चा मिला था.

सरेंडर नक्सलियों का खुलासा: सिलगेर कैंप विरोध के लिए ग्रामीणों पर दबाव बना रहे नक्सली

डीआरजी (District reserve guard) के जवानों पर हमला करने का आरोप

गिरफ्तार नक्सली को केरलापाल थाना (kerlapal police station) लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद प्रतिबंधित माओवादी संगठन सदस्य के रूप में कार्य करने की बात स्वीकार किया. गिरफ्तार नक्सली पोड़ियामी केसा पर 29 अप्रैल 2021 को ग्राम रवापारा जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल होने का आरोप है. उस घटना में डीआरजी (District reserve guard) के 2 जवान घायल हुए थे.

GOOD NEWS: बस्तर के लोगों को मिलेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

सुकमा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत पुलिस पार्टी ने एक नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested) किया है. नक्सली का नाम पोड़ियामी केसा बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट (IED Blast) करने की घटना में शामिल होने का आरोपी है. नक्सली पोड़ियामी केसा को सुकमा न्यायालय (Sukma Court) में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 7 जून को थाना केरलापाल से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force), थाना प्रभारी केरलापाल, जिला पुलिस बल और डीआरजी (District reserve guard) की संयुक्त पार्टी कोयाबेकूर गांव की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम कोयाबेकूर के मंदिरपारा के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख छिपने और भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. संदिग्ध ने पूछताछ करने के दौरान अपना नाम पोड़ियामी केसा (उम्र 25 साल) बताया. पोड़ियामी साकिन कोयाबेकूर (मंदिरपारा) सुकमा जिले (Sukma District) का रहने वाला है.

सिलगेर विवाद: गांव के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं सीएम भूपेश बघेल

सिलगेर कैंप (Silger Camp) से जुड़े पर्चे भी बरामद

गिरफ्तार नक्सली से मौके पर तलाशी लेने के दौरान 1 प्लास्टिक का थैला मिला, जिसमें 5 जून को दण्डकारण्य बंद सफल बनाने से संबंधित 10 पर्चे, नक्सली के कोरोना संक्रमित होने के पुलिसिया मुद्दे और दुष्प्रचार का विरोध करने संबंधी पर्चा मिला था.

सरेंडर नक्सलियों का खुलासा: सिलगेर कैंप विरोध के लिए ग्रामीणों पर दबाव बना रहे नक्सली

डीआरजी (District reserve guard) के जवानों पर हमला करने का आरोप

गिरफ्तार नक्सली को केरलापाल थाना (kerlapal police station) लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद प्रतिबंधित माओवादी संगठन सदस्य के रूप में कार्य करने की बात स्वीकार किया. गिरफ्तार नक्सली पोड़ियामी केसा पर 29 अप्रैल 2021 को ग्राम रवापारा जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में अपने अन्य नक्सली साथियों के साथ शामिल होने का आरोप है. उस घटना में डीआरजी (District reserve guard) के 2 जवान घायल हुए थे.

GOOD NEWS: बस्तर के लोगों को मिलेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.