सुकमा: शनिवार की देर शाम पोलमपल्ली थाने क्षेत्र के अरलमपल्ली में हुई मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है. मारे गए नक्सली की पहचान किस्टाराम एरिया कमेटी के तुमलपाड़ आरपीसी जनमिलिशिया कमांडर पोडियाम सुक्का के रूप में हुई है.
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 14 फरवरी को थाना पोलमपल्ली से डीआरजी की पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान दोपहर 4 बजे अरलमपल्ली के कुम्मापारा और पालामड़गु के जंगल पहाड़ी के पास घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली घने जंगल और पहाड़ का आड़ लेकर भाग निकले. मुठभेड़ करीब 20-25 मिनट तक चली.
घटनास्थल से नक्सल सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस के घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक, एक टिफिन बम, 2 हैंड ग्रेनेड, 5 तीर बम, एक पिट्ठू, एक पाउच, दो सौ नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6 इंसास राइफल का खाली खोखा, एक एसएलआर राइफल का खाली खोखा, 6 बैटरी, 3 वायर, वायरलेस सेट चार्जर, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री मिली है.