सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर शनिवार को सुकमा पुलिस के सामने पांच महिला सहित 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
सुकमा एएसपी ने दी जानकारी: इस बारे में सुकमा के एएसपी ने जानकारी दी. सुकमा एडिशनल एसपी रजत कुमार ने बताया कि, "नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रह चुके पांच महिला सहित 20 नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर किया है. ये सभी मुख्यधारा में जुड़ गए हैं. इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं दी जाएगी. फिलहाल इन सभी समर्पित नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: सरेंडर कर चुके नक्सलियों में कई डीएकेएमएस और मिलिशिया के सदस्य हैं.
- उइका लखमा-मिलिशिया डिप्टी कमांडर
- बुधराम-डीएकेएमएस सदस्य
- नरसिंग-डीएकेएमएस सदस्य
- टांगरु कुंजाम-डीएकेएमएस सदस्य
- सोढ़ी रत्ती- मिलिशिया सदस्य
- तेलाम अर्जुन- मिलिशिया सदस्य
- मड़कम सुरेश- मिलिशिया सदस्य
- कुंजाम नन्दा - मिलिशिया सदस्य
- सोढ़ी समर - मिलिशिया सदस्य
- काको चिल्को - मिलिशिया सदस्य
- सोढ़ी मंगो - मिलिशिया सदस्य
- सोढ़ी एंकी - केएएमएस उपाध्यक्ष
- अजय टेलाम- सीएनएम सदस्य
- कट्टम फूलो- सीएनएम सदस्य
- कट्टम अर्जुन- मिलिशिया सदस्य
- कट्टम सोमे- मिलिशिया सदस्य
- सोढ़ी हड़मा- मिलिशिया सदस्य
- माड़वी लखमू- मिलिशिया सदस्य
- जगतराम - मिलिशिया सदस्य
बता दें कि सुकमा जिले में सक्रिय नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस की ओर से जिले में पुना नार्कोम अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर सभी नक्सलियों से आत्म समर्पण करने की अपील की जाती है. यही कारण है कि जवानों का यह अभियान एक सफल रूप ले लिया और जगरगुंडा क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले माओवादियों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.