सुकमा: सरकार के साप्ताहिक बाजारों में धान खरीदी को बंद करने के आदेश को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है. गल्ला व्यापारी ने पिछले पखवाड़े भर से हाट-बाजारों में धान खरीदी बंद कर दिया है. वहीं भाकपा नेता मनीष कुंजाम ने कहा कि सरकार ग्रामीणों के धान खरीदी की वैकल्पिक व्यवस्था करे.
पढे़:कांकेर: साढ़े 26 लाख क्विंटल धान खरीदी का रखा लक्ष्य
बस्तर के अंदरूनी इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर आदिवासी निर्भर हैं. वनोपज बेचकर ग्रामीण अपने रोजमर्रा के सामान खरीदते हैं. अचानक ग्रामीणों के धान खरीदी बंद करने से दिक्कतें पैदा हो रही हैं. बाहरी धान के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन ग्रामीणों के कम मात्रा में धान बेचे जाने पर खरीदने की अपील की है.