सुकमा: कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बासागुड़ा में सिलगेर इलाके के ग्रामीणों के 40 सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी रुपेंद्र पटेल डिप्टी कलेक्टर को नियुक्त किया गया है. जो इस घटना की जांच करेंगे.
घटना की निष्पक्ष जांच करने में ग्रामीणों को उपस्थित होकर अपना सहयोग देने की अपील की गई है. घटना के संबंधित पक्षों के लिए प्रशासन की ओर से आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही जांच अधिकारी घटना स्थल में पहुंचकर इस घटना के संबंध में जांच करेंगे.
क्षेत्र में अधोसंरचनाओं के विकास को मिलेगी गति
कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शासन-प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. ग्रामीण स्तर पर अधोसंरचनाओं का विकास किया जाएगा. सिलगेर ग्राम पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र का काम जल्द शुरू हो जाएगा. पेयजल के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी.
'बस्तर में शांति के लिए विकल्प ढूंढे भूपेश बघेल'
ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील
कलेक्टर ने कोविड 19 के मद्देनजर संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को घर लौट जाने का आग्रह करते हुए कहा कि अनावश्यक भीड़ न करें. खुद के बचाव सहित अपने घर-परिवार और समाज के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ये जरूरी है. इस दिशा में अपने गांव के लोगों को अवगत कराएं. प्रशासन के साथ संवाद की जानकारी दें.
अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान बस्तर संभाग कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, बस्तर आईजी सुंदराज पी. सहित बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप भी मौजूद रहे.