सुकमा. प्रदेश का पहला उद्योग नगर सुकमा जिले में बनेगा. जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत एर्राबोर में उद्योग नगर की स्थापना की जाएगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उद्योग नगर के लिए एर्राबोर के राजपेंटा में 25 एकड़ की निजी भूमि का चयन किया गया है, जिसमें उद्योग के लिए अधोसंरचना तैयार कर उद्योगपतियों को दिया जाएगा.
आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार में कहीं भी उद्योग नगर नहीं बनाया गया. यह पहला मौका है जहां प्रदेश की भूपेश सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. जिले में उद्योग स्थापित होंगे, तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. सरकार हर स्तर पर जनता के साथ है.