ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री लखमा ने दी बुड़दीवासियों को गौठान की सौगात - Gauthan to the residents of Budh

गुरुवार को सुकमा के बुड़दी में निर्मित गौठान का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने लोकार्पण किया. साथ ही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की. वहीं रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कई निर्देश दिए.

कवासी लखमा ने किया लोकार्पण
कवासी लखमा ने किया लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:38 PM IST

सुकमा: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को बुड़दी में निर्मित गौठान का लोकार्पण किया. साथ ही इस अवसर पर नवनिर्मित गौठान का अवलोकन भी किया. वहीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की.

कवासी लखमा ने किया गौठान का लोकार्पण

मंत्री ने कहा कि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी पशुपालकों की है. गांवों में गोठानों के निर्माण के माध्यम से शासन की ओर से किसानों का सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आवारा पशुओं के गौठान में रखने से किसानों और वनोपज संग्राहकों की समस्या का समाधान होगा.

मंत्री ने गौठान के पास ही तालाब का निर्माण कर मछलीपालन शुरू करने और महिलाओं को मुर्गीपालन जैसी रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिया है.

पढ़े: गरियाबंद : खरीदी केंद्र में SDM का छापा, 34 लाख का अवैध धान मिला

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि जल्द ही रोजगार मूलक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को मशरूम उत्पादन के कार्य से जोड़ा जाएगा और पौधों की रक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाने के लिए बांस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

सुकमा: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को बुड़दी में निर्मित गौठान का लोकार्पण किया. साथ ही इस अवसर पर नवनिर्मित गौठान का अवलोकन भी किया. वहीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की.

कवासी लखमा ने किया गौठान का लोकार्पण

मंत्री ने कहा कि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी पशुपालकों की है. गांवों में गोठानों के निर्माण के माध्यम से शासन की ओर से किसानों का सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आवारा पशुओं के गौठान में रखने से किसानों और वनोपज संग्राहकों की समस्या का समाधान होगा.

मंत्री ने गौठान के पास ही तालाब का निर्माण कर मछलीपालन शुरू करने और महिलाओं को मुर्गीपालन जैसी रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिया है.

पढ़े: गरियाबंद : खरीदी केंद्र में SDM का छापा, 34 लाख का अवैध धान मिला

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि जल्द ही रोजगार मूलक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को मशरूम उत्पादन के कार्य से जोड़ा जाएगा और पौधों की रक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाने के लिए बांस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Intro:उद्योग मंत्री श्री लखमा ने बुड़दीवासियों को दी गोठान की सौगात

सुकमा: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज बुड़दी में निर्मित गोठान का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर नवनिर्मित गोठान का अवलोकन किया और यहां वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों तथा ग्रामीणों से बातचीत की। मंत्री ने कहा कि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी पशुपालकों की है तथा गांवों में गोठानों के निर्माण के माध्यम से शासन द्वारा किसानों का सहयोग किया जा रहा है। पशुओं को चराने के लिए आमतौर पर बच्चों को भेजने की परम्परा इस क्षेत्र में रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। इसके साथ ही कई पशुपालक अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे किसानों और वनोपज संग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि अब आवारा पशुओं को इस गोठान में रखने पर किसानों और वनोपज संग्राहकों की समस्या का समाधान होगा।

         Body:मंत्री ने गोठान के पास ही तालाब का निर्माण कर मछलीपालन प्रारंभ करने और महिलाओं को मुर्गीपालन जैसी रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यहां शीघ्र ही इन रोजगाररमूलक गतिविधियों को प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए बताया कि इन महिलाओं को मशरुम उत्पादन के कार्य से भी जोड़ा जाएगा और पौधों की रक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाने हेतु बांस भी उपलब्ध कराया जाएगा।


          Conclusion:Vis
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.