सुकमा: शनिवार को भाजपा कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई. हूंगा राम मरकाम को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप ने चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराया. सुबह 11 बजे से चल रही चुनाव प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. चुनाव में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर मंडल अध्यक्षों की सहमति से हूंगा राम मरकाम को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
हूंगा राम मरकाम ने बताया कि 'भाजपा में संगठन सर्विपरि है. इसमें हर एक कार्यकर्ता की मुख्य भूमिका रहती है. एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करना हमारी प्राथमिता है. उन्होंने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका सुकमा और नगर पंचायत दोरनापाल में भाजपा को भारी बहुमत से जिताएंगे'.