सुकमा: जिले के दोरनापाल में व्हाट्सएप डीपी को लेकर उपजा विवाद एक युवती की मौत का कारण बन गया. युवती ने अपने दोस्त को फोन कर मोबाइल की डीपी (display picture) बदलने को कहा, लेकिन दोस्त ने बदलने से इनकार कर दिया. सुसाइड का लाइव वीडियो बनाने के लिए युवती मजाक में ही फांसी लगाने लगी. युवती ने फांसी लगाने का नाटक किया, लेकिन इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और फांसी के फंदे से युवती लटक गई. वहीं मौके पर ही युवती की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के दोरनापाल वार्ड क्रमांक-1 में जहां सुबह युवती फांसी के फंदे से लटक गई. सुबह युवती फांसी लगाने का मजाक कर रही थी, वहीं संतुलन बिगड़ने से फांसी में लटकने से उसकी मौत हो गई. घर का काम खत्म करने के बाद मं बेटी के कमरे की तरफ गई. दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी बेटी नहीं जागी. मं की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घर के सामने जमा हुए. लोगों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर गए. कमरे के अंदर की स्थिति देख मां के होश उड़ गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक सुकमा जिले के दोरनापाल के वार्ड क्रमांक-1 में एक युवती के फंसी के फंदे पर लटकने से मौत की जानकारी मिली थी. पुलिस का दावा है कि युवती ने अपने एक दोस्त को फोन कर सोशल मीडिया पर डीपी बदलने की बात कही, लेकिन जब दोस्त ने डीपी बदलने से मना कर दिया तो युवती उसे डराने और परेशान करने के लिए फांसी लगाने का वीडियो बनाकर भेजना चाहती थी, लेकिन इस बीच उस युवती का संतुलन बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई.
वहीं बरामद मोबाइल फोन की मदद से पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने पोस्टामार्टम की कार्रवाई कर शव को मृतका के गृहग्राम भिलाई भेज दिया. युवती के दोस्त से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.