सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में इन दिनों नक्सलियों के विरुद्ध जवानों की कार्रवाई लगातार जारी है. लगातार जवान अंदरूनी इलाकों में घुसकर नक्सलियों के ठिकाने तक पहुंच रहे हैं. सुकमा पुलिस को एक बार फिर से नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है. जवानों ने 1 ईनामी सहित 4 माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नक्सल ऑपरेशन के उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे बताया कि सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के बड़े मोरपल्ली इलाके में काफी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली थी. इलाके में नक्सली पर्चा लगाने के साथ ही स्पाइक लगाने की फिराक में थे.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता: नक्सलियों की सूचना पर कोबरा बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए मोरपल्ली, बड़े मोरपल्ली, रावगुड़ा, मरकागुड़ापारा की ओर रवाना किया गया. सर्चिंग के दौरान बड़े मोरपल्ली के जंगल में जवानों को अपनी ओर आता देख नक्सली घने जंगल की ओर भागने लगे. जवानों ने भाग रहे माओवादियों को घेराबंदी कर चार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादी में माड़वी मंगड़ू मिलिशिया कमांडर के रूप में नक्सल संगठन में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. हार्डकोर नक्सली हेमला जोगा और कुंजाम कोसा मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे. माड़वी जोगा DAKMS के पद पर सक्रिय था. गिरफ्तार सभी माओवादी बड़े मोरपल्ली के मूल निवासी हैं. सभी माओवादी के खिलाफ थाना चिंतलनार में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
नक्सलियों से मिला घातक सामान: गिरफ्तार माओवादी के कब्जे से सुरक्षाबल के जवानों ने लोहे का स्पाइक, लकड़ी का सुजानुमा स्पाइक, लोहे के सब्बल, नक्सली पर्चा, माओवादी साहित्य, नोट बुक गोंडी में लिखा हुआ व माओवादी बैनर 5 नग बरामद किया गया. गिरफ्तार सभी नक्सली बड़े नक्सली लीडरों से समन्यव बनकर इलाके में दहशत फैलाने, सड़क काटने, बैनर पोस्टर लगाने, स्पाइक लगाने , मार्ग अवरुद्ध करने का काम करते थे.