सुकमा: नक्सली और डीआरजी टीम के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली के जंगल में हुई है. मारे गए नक्सली की पहचान पेंटापाड़ नक्सली मिलिशिया कमांडर सुक्का के रूप में हुई है.
जवानों ने घटनास्थल से एक भरमार बंदूक, हैंड ग्रेनेड और पिट्ठू बैग बरामद किया गया है. मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा के एसपी शलभ सिन्हा ने की है.