सुकमा: सुकमा दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों में सड़क सुरक्षा पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between jawans and naxalites in Sukma ) हुई है. मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. एक नक्सली का शव मिला है. सर्चिंग जारी है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
सुबह कोबरा 201 बटालियन व DRG की संयुक्त पार्टी को सड़क सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था. इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके (Encounter in Timmapuram area of Chintalnar) में बैठे नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया है. जिसका शव भी जवानों ने बरामद कर लिया है. कई और नक्सलियों को मारने का भी दावा सुरक्षा बल के जवानों ने किया है.
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का काल लक्ष्मण केवट, 42 नक्सलियों का किया एनकाउंटर
मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए है. लेकिन मुठभेड़ के बाद जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं. इलाके में सर्चिंग जारी है. इलाके में अभी भी नक्सलियों की मौजूदगी है.
जनवरी महीने में छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली मुठभेड़ की घटनाएं
24 जनवरी: नारायणपुर में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली का शव बरामद
20 जनवरी: डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दंतेवाड़ा में पांच लाख का इनामी नक्सली ढेर
18 जनवरी: सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
18 जनवरी: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर