सुकमा: नशे में धुत होकर ड्यूटी करने वाले शराबी डॉक्टर को सुकमा कलेक्टर ने देर रात निलंबित कर दिया. शराब के नशे में ड्यूटी करने वाले सहायक चिकित्सा अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की.
दरअसल सौतनार में सहायक चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ संजय वर्मा हर दिन नशे में धुत होकर ड्यूटी करने के साथ स्टाफ से बदतमीजी करता था.
सहायक चिकित्सा अधिकारी संजय वर्मा का वीडियो वायरल
मामला सुकमा जिले के कुकनार क्षेत्र का है, जब सौतनार के एक पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में सहायक चिकित्सा अधिकारी संजय वर्मा शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा और उनका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो देर रात कलेक्टर चंदन कुमार तक पहुंचा और उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए सहायक चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जिला चिकित्सा अधिकारी को दिए और फौरन आदेश भी निकल गया. ग्रामीणों के अनुसार संजय वर्मा हर रोज शराब के नशे में अस्पताल पहुंचता था, और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार भी करता था.
फर्जी नक्सल केस: बस्तर के जेलों में वर्षों से बंद 620 आदिवासियों की रिहाई प्रक्रिया शुरू
वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि सहायक चिकित्सा अधिकारी संजय वर्मा किस तरह से अपने सहयोगियों को बाहर भगा रहे हैं और सीएचएमओ से शिकायत करने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि बात कह रहे हैं.छिंदगढ़ ब्लॉक के बीएमओ ने भी फोन पर चर्चा के दैरान बताया कि नशे में ड्यूटी पर पहुंचने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दी थी लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उन पर निलंबन की गाज गिर गई.