ETV Bharat / state

सुकमा में DRG जवानों ने नक्सली कैम्प किया ध्वस्त, विस्फोटक भी बरामद - सुकमा पुलिस की कार्रवाई

सुकमा पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है. डीआरजी जवानों ने एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तालेन्ड्रा में नक्सली कैंप को ध्वस्त किया है. वहीं मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रुपए और विस्फोटक बरामद किया है.

Naxalite camp demolished in Sukma
सुकमा में DRG जवानों ने नक्सली कैम्प किया ध्वस्त
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:21 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नकसलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी जवानों ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक और सामग्री बरामद किया है. इस घटना में दो नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. पुलिस ने मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रुपए नगद और विस्फोटक सामग्री बरामद को बरामद किया है.

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

ग्राम कोत्तालेन्ड्रा के पास हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक डीआरजी जवान एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तालेन्ड्रा और आसपास क्षेत्र की ओर सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुए थे. इसी दौरान ग्राम कोत्तालेन्ड्रा पहुंचने से पहले कुछ वर्दीधारी नक्सली दिखाई दिए. पुलिस जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी करने का प्रयास किया. इसी बीच घेराबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर कुछ वर्दीधारी और कुछ सिविल कपड़ों में पेड़ों के पीछे छिपे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी हमले में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए. कार्रवाई के बाद जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. वहीं मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रुपए नगद और विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने एक-दो नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया है.

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने रविवार को हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किए गए.

सुकमा: छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को नकसलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी जवानों ने नक्सली कैम्प ध्वस्त कर विस्फोटक और सामग्री बरामद किया है. इस घटना में दो नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. पुलिस ने मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रुपए नगद और विस्फोटक सामग्री बरामद को बरामद किया है.

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

ग्राम कोत्तालेन्ड्रा के पास हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक डीआरजी जवान एर्राबोर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोत्तालेन्ड्रा और आसपास क्षेत्र की ओर सर्च ऑपरेशन पर रवाना हुए थे. इसी दौरान ग्राम कोत्तालेन्ड्रा पहुंचने से पहले कुछ वर्दीधारी नक्सली दिखाई दिए. पुलिस जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी करने का प्रयास किया. इसी बीच घेराबंदी कर रही पुलिस पार्टी पर कुछ वर्दीधारी और कुछ सिविल कपड़ों में पेड़ों के पीछे छिपे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी हमले में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए. कार्रवाई के बाद जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. वहीं मौके से वायरलेस सेट, 25 हजार रुपए नगद और विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने एक-दो नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया है.

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता मिली थी. पुलिस ने रविवार को हुए मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.