सुकमा: नक्सल प्रभावित जिले में तैनात CRPF दूसरी बटालियन के जवानों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. जवानों ने अभियान चालकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. CRPF दूसरी वाहिनी के कमांडेंट टासी ज्ञालिक ने बताया कि जवान नक्सलियों से लोहा लेने के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े दायित्वों के निर्वहन करने में भी तत्पर रहते हैं.
CRPF जवानों ने स्कूल परिसर, बाजार स्थल और जिला पशु चिकित्सालय के साथ सड़क के किनारे फैली गंदगी को साफ किया. साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए भी प्रेरित किया.
पढ़े: NTPC सीपत को मिलेगा पूर्ण तहसील का दर्जा, सीएम भूपेश ने की घोषणा
CRPF के जवान एक घंटे से अधिक समय तक सफाई अभियान में जुटे रहे. इस दौरान CRPF सेकेंड बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह, नवीन राणा, डिप्टी कमाडेंट संजीव कुमार सहित CRPF के जवान मौजूद रहे.