सुकमा: जिले में लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने की फिराक में लगे हैं. वे लगातार छूट पुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
कैंप बनाकर रह रहे थे नक्सली
दरअसल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर CRPF और DRG के जवानों को केरलापाल के पोंगाभेज्जी इलाके में रवाना किया गया था. नक्सलियों ने इस इलाके में अपना अस्थायी कैंप लगाया हुआ था. नक्सलियों ने जब जवानों को कैंप की ओर आता देखा तो जंगल का फायदा उठाते हुए नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले. जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों के कैंप को नष्ट किया. जवानों ने मौके से IED और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की चीजें बरामद की है.
सुकमा के एर्राबोर में नक्सलियों ने 7 वाहनों को किया आग के हवाले
लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे नक्सली
- 25 अप्रैल को ही नक्सलियों ने सुकमा जिले के दरभागुड़ा के पास 7 वाहनों पर आगजनी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. नक्सलियों ने भारत बंद को लेकर पर्चे भी फेंके थे.
- 24 अप्रैल को भी CRPF (Central Reserve Police Force) ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सर्चिंग के दौरान जंगल में सुरक्षाबलों को देख 2 संदिग्ध जंगल की ओर भाग रहे थे. जिन्हें सीआरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा था.
- 23 अप्रैल को सुकमा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. पुलिस ने तीन स्थाई वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम सोढ़ी देवा, सोढ़ी मुक्का और माड़वी हडमा है. तीनों के खिलाफ सुकमा कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.