सुकमा: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के किए वादों को याद दिलाने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने भूपेश सरकार के खिलाफ जिले में आंदोलन शुरू कर दिया है. दोरनापाल में जंगी प्रदर्शन के बाद प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृहग्राम गादीरास में पदयात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया है. वहीं कोर्रा से गादीरास तक 8 किमी की पदयात्रा करने के साथ ही सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सुकमा तहसीलदार आरपी बघेल को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
कांग्रेसियों के प्रमुख वादों में से एक, जेल में बंद आदिवासियों को रिहा करने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए सीपीआई नेताओं ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है.
पढ़े:दोरनापाल नगर पंचायत: इतने लापरवाह निकले जिम्मेदार कि जर्जर सड़कें ही बन गई नगर की पहचान
नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की तरह कांग्रेस भी जनता से छल कर रही है. वहीं यह भी कहा कि भाजपा ने हर चुनाव में झूठे वादे कर 15 साल तक छत्तीसगढ़ में राज किया है ठीक उसी तरह कांग्रेस भी झूठे वादों की बूते सरकार में काबिज हुई है. वहीं वादों के मुताबिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी तो दूर उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है.