सुकमा : एक दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा पहुंचे. जहां उन्होंने जिले को 168 करोड़ के विकासकार्यों का सौगात दी. मुख्यमंत्री ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री के सुकमा पहुंचते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. हाल ही में घोषित किए गए राजकीय गीत 'अरपा पैरी' के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
सीएम ने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी, जिनमें 85 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 28 विकास कार्यों का लोकार्पण और 83 करोड़ 32 लाख 97 हजार रुपए के 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने यहां अंदरुनी क्षेत्रों में लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.