सरगुजा: आयुष्मान भारत हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल है. केंद्र ने इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यह प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ को दिया गया है.
45 सौ का लक्ष्य: केंद्र सरकार द्वारा देश भर में प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ और वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है. छत्तीसगढ़ को एक दिसम्बर 2022 से पहले प्रदेश भर में 45 सौ हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर विकसित करने का लक्ष्य दिया गया था. छत्तीसगढ़ में निर्धारित समय मे 48 सौ से ज्यादा वेलनेस सेंटर स्थापित कर लिये गये हैं. बड़े छोटे सभी सेंटर में एक समान स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की गई है. लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर स्वस्थ्य सेवाएं मिल रही है. यह परिवर्तन देश के गांव गांव तक आने वाले समय में दिखेगा.
यह भी पढ़ें: ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग, जवानों की कदमताल का वीडियो वायरल
केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मान: छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ सरगुजा का डॉ. पीएस सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज यह पुरस्कार प्राप्त किया है. यह सम्मान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान किया है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा " यह सन्तोष जनक उपलब्धि है. लगन और मेहनत में लिये स्वस्थ्य महकमे को बधाई. हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण अंचल मे स्वस्थ्य सेवाओ में वृद्धि हुई है. हम निरंतर प्रयासरत हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा सकें."