ETV Bharat / state

Sukma Naxal Surrender सुकमा में 4 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर - सुकमा न्यूज

sukma naxal news सुकमा में 4 हार्डकोर्ट नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पिछले 5 साल से वे नक्सली संगठन में सक्रिय थे. कई बड़ी नक्सल घटनाओं में भी शामिल रह चुके हैं. chhattisgarh Naxal Surrender

Sukma Naxal Surrender
सुकमा में नक्सलियों का सरेंडर
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 6:48 AM IST

सुकमा: जिले में नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है. 4 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. शुक्रवार को सीआरपीएफ और सिविल पुलिस के सामने चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी किस्ताराम के रहने वाले हैं. पिछले 4 से 5 साल से वे नक्सल संगठन में सक्रिय थे.

  • Chhattisgarh| 4 hardcore Maoists surrendered before CRPF and Civil Police in Sukma. All surrendered cadres are residents of Kistaram and were active for last 4-5 years: CRPF

    (Pic source - CRPF) pic.twitter.com/lV0ugHV3aJ

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, तीन किलो का IED बरामद

शुक्रवार को बीजापुर पुलिस ने तीन किलो का आईईडी बरामद किया. माओवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए गंगालूर और बीजापुर रोड के पास पगडंडी पर आईईडी लगाया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन और बीडीएस बीजापुर की टीम ने डी माइनिंग के दौरान इस आईईडी को बरामद किया. BDS की टीम ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज भी कर दिया.

सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन को बनाया था निशाना: जवानों को टारगेट कर निशाना बनाने के लिए IED लगाया गया था. इनके निशाने पर सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के जवान थे. यहां सीआरपीएफ 85वीं बटालियन और बम निरोधक दस्ता सर्चिंग अभियान चला रहे थे. तभी उन्हें यह आईईडी दोपहर एक बजे मिला. दंतेवाड़ा नक्सल अटैक के बाद सुरक्षाबल के जवान लगातार बीजापुर के जंगली इलाकों में सर्चिंग चला रहे हैं.

Dantewada: दंतेवाड़ा से गिरफ्तार दो नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

दंतेवाड़ा हमले में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार: दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. दोनों नक्सलियों से पूछताछ जारी है.

सुकमा: जिले में नक्सल मामले में बड़ी सफलता मिली है. 4 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. शुक्रवार को सीआरपीएफ और सिविल पुलिस के सामने चारों नक्सलियों ने सरेंडर किया और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी किस्ताराम के रहने वाले हैं. पिछले 4 से 5 साल से वे नक्सल संगठन में सक्रिय थे.

  • Chhattisgarh| 4 hardcore Maoists surrendered before CRPF and Civil Police in Sukma. All surrendered cadres are residents of Kistaram and were active for last 4-5 years: CRPF

    (Pic source - CRPF) pic.twitter.com/lV0ugHV3aJ

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Bijapur: बीजापुर में नक्सली साजिश फेल, तीन किलो का IED बरामद

शुक्रवार को बीजापुर पुलिस ने तीन किलो का आईईडी बरामद किया. माओवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए गंगालूर और बीजापुर रोड के पास पगडंडी पर आईईडी लगाया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं बटालियन और बीडीएस बीजापुर की टीम ने डी माइनिंग के दौरान इस आईईडी को बरामद किया. BDS की टीम ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज भी कर दिया.

सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन को बनाया था निशाना: जवानों को टारगेट कर निशाना बनाने के लिए IED लगाया गया था. इनके निशाने पर सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन के जवान थे. यहां सीआरपीएफ 85वीं बटालियन और बम निरोधक दस्ता सर्चिंग अभियान चला रहे थे. तभी उन्हें यह आईईडी दोपहर एक बजे मिला. दंतेवाड़ा नक्सल अटैक के बाद सुरक्षाबल के जवान लगातार बीजापुर के जंगली इलाकों में सर्चिंग चला रहे हैं.

Dantewada: दंतेवाड़ा से गिरफ्तार दो नक्सलियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

दंतेवाड़ा हमले में शामिल 2 नक्सली गिरफ्तार: दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. दोनों नक्सलियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.