सुकमा: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (Two and a half years of Bhupesh government) के 17 जून को ढाई साल पूरे हो रहे हो हैं. बीजेपी लोगों तक सरकार की नाकामियां गिना रही है. सुकमा में बीजेपी प्रदेश महामंत्री किरण देव (BJP State General Secretary Kiran Dev) और जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम (Sukma BJP District President Hungaram Markam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. वहीं जनता से किए वादे अबतक कांग्रेस सरकार पूरे नहीं कर पाई है. गंगाजल हाथ में लेकर झूठी कसम खाने वाली कांग्रेस पार्टी यह बताएं कि ढाई वर्षों में कितने वादे पूरे किए हैं. 5 साल के कार्यकाल में यह ढाई वर्ष का समय महत्वपूर्ण होता है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस दौरान अरुण सिंह भदौरिया, मनोज देव, संजय शुक्ला, महेन्द्र सिंह भदौरिया, संजय सोडी, विवेक यादव, विनोद सिंह बैस, ऋषभ गुप्ता, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
'प्रदेश भ्रष्टाचार और माफियाओं गढ़ बना'
भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने से पूर्व जनता से कई लोक-लुभावन वादे किए थे. आज तक वे पूरे नहीं हो पाए हैं. प्रदेश की जनता को योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. कांग्रेस पार्टी ओछी राजनीति करती है. पवित्र गंगा जल की झूठी कसम खाकर प्रदेश की जनता से विश्वासघात किया है. प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी लागू करने का वादा किया था. लेकिन कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने उल्टे शराब की होम डिलीवरी कर लोगों के घरों तक शराब पहुंचा रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है. प्रदेश को अराजकता और अत्याचार का गढ़ बना दिया गया है. हत्याएं, लूट, बलात्कार, डकैती, चोरी समेत अन्य वारदातों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश भ्रष्टाचार और माफियाओं गढ़ बन चुका है.
भूपेश सराकर के ढाई साल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
'किसानों को 2 साल से धान का बोनस नहीं मिला
किरण देव ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों को 2 साल का धान का बोनस भुगतान करने का वादा किया था. आजतक ये वादा अधूरा है. जबकि धान का रकबा लगातार सरकार कम कर रही है. जिसके कारण से प्रदेश में कई किसानों ने धान का रकबा घटने के कारण आत्महत्या कर अपनी जान गंवाई है. जबकि प्रदेश सरकार 2500 रुपए में धान की खरीदी करने का वादा किसानों से की थी, लेकिन किसानों को उनके वादे के अनुरूप पूरा पैसा का भुगतान नहीं कर पा रही है. कांग्रेस सरकार (Congress government) किसानों की खेती का रकबा घटाकर धान खरीदने से बचना चाह रही है. प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का भी लाभ लेने से वंचित किया जा रहा है. केंद्र सरकार को उनके जरूरी दस्तावेज नहीं भेजे जाने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
भूपेश सरकार के ढाई साल: 'अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़'
30 प्रतिशत से अधिक कोरोना टीका बर्बाद'
किरण देव कहा कि प्रदेश को मिले टीके में 30 प्रतिशत से अधिक टीका राज्य सरकार की नाकामियों के कारण बर्बाद हुआ है. देश में दूसरा सबसे अधिक कोविड टीका बर्बाद करने वाला प्रदेश छत्तीसगढ़ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पहले तो कई महीनों तक टीके की खिलाफ दुष्प्रचार करते रहे. लोगों को टीका लगने नहीं दिया. प्रदेश के लोग मरते रहे. कांग्रेस ने मंत्रियों के बीच आपसी गुटबाजी में आगे निकलने की कोशिश और केंद्र से टकराव करते रहे. इसी दुष्प्रचार के कारण गांव में टीका लगाने गए स्वास्थ्य कर्मियों की साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (mukhyamantri kanya vivaah yojna) में भी भ्रष्टाचार सामने आया है. जिसकी जांच अभी तक अधर में है. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में भी सरकार फिसड्डी साबित हुई है. इस पूरे मामले को लेकर युवाओं के पास भाजपा पहुंचेगी और इन सब समस्या को लेकर युवाओं से चर्चा की जाएगी.