ETV Bharat / state

सुकमा: 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बुरकापाल हमले में थे शामिल

सुकमा कोंटा एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. सभी नक्सली बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.

7 Naxalites surrender in sukma
7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:14 PM IST

सुकमा: कोंटा एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के सामने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है, नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज केसा के अंगरक्षक ने भी सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. नक्सलियों ने सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार और जिला पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्चिंग जारी है. सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफूट पर ला दिया है. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. बीते महीने एक महिला समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी के सामने सरेंडर किया था. दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों नक्सली पोलमपल्ली और कांगेर एरिया में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.

पढ़ें-दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

एंटी नक्सल ऑपरेशन ने तोड़ी नक्सलियों की कमर

इससे पहले 28 मई को दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. इस नक्सली का नाम प्रदीप उर्फ भिमा कुंजाम है, जो प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमांडर था. नक्सली ने सर्चिंग के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की मदद ली और उनकी सहायता से जिला मुख्यालय में खुद आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली बहुत सारी बड़ी घटनाओं में शामिल था. नक्सली कई ट्रैप में और ट्रेनिंग में भी माहिर है इसलिए उसपर 8 लाख का इनाम भी घोषित था.

सुकमा: कोंटा एरिया कमेटी के 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के सामने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है, नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज केसा के अंगरक्षक ने भी सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सली बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. नक्सलियों ने सीआरपीएफ 219वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार और जिला पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया है.

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्चिंग जारी है. सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफूट पर ला दिया है. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. बीते महीने एक महिला समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी के सामने सरेंडर किया था. दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों नक्सली पोलमपल्ली और कांगेर एरिया में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.

पढ़ें-दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

एंटी नक्सल ऑपरेशन ने तोड़ी नक्सलियों की कमर

इससे पहले 28 मई को दंतेवाड़ा में 8 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. इस नक्सली का नाम प्रदीप उर्फ भिमा कुंजाम है, जो प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमांडर था. नक्सली ने सर्चिंग के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की मदद ली और उनकी सहायता से जिला मुख्यालय में खुद आत्मसमर्पण किया. ये नक्सली बहुत सारी बड़ी घटनाओं में शामिल था. नक्सली कई ट्रैप में और ट्रेनिंग में भी माहिर है इसलिए उसपर 8 लाख का इनाम भी घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.