ETV Bharat / state

सुकमा : तीन इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर - छत्तीसगढ़ न्यूज

सुकमा में एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिनमें दो नक्सलियों पर 5 लाख और एक पर दो लाख का इनाम घोषित था. नक्सलियों ने सुकमा एसपी शलभ सिन्हा के समक्ष किया आत्मसमर्पण किया है.

5 Naxalites surrender
5 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 4:36 PM IST

सुकमा : 3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. दो नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम था वहीं एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली पर पांच लाख का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों पर बुरकापाल जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है.

महिला समेत पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्चिंग जारी है. सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफुट पर ला दिया है. इसी वजह से बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

पढ़ें-सुकमा: 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बुरकापाल हमले में थे शामिल

  • 9 जून को सुकमा के कोंटा एरिया कमेटी के सात नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के सामने आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज केसा का अंगरक्षक भी शामिल था. इन सभी नक्सलियों पर बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
  • 9 जून को ही 2 लाख के इनामी नक्सली ने बीजापुर में सरेंडर किया था. सरेंडर नक्सली का नाम राजू ओयाम उर्फ जयमन है, जिसपर कई नक्सल वारदातों में शामिल होने का आरोप है. नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा, प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जयमन ने आत्मसमर्पण किया है.
  • बीते महीने एक महिला समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी के सामने सरेंडर किया था. दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों नक्सली पोलमपल्ली और कांगेर एरिया में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
  • इससे पहले 28 मई को दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. इस नक्सली का नाम प्रदीप उर्फ भिमा कुंजाम है, जो प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमांडर था.

सुकमा : 3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. दो नक्सलियों पर 5 लाख का इनाम था वहीं एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली पर पांच लाख का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों पर बुरकापाल जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है.

महिला समेत पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्चिंग जारी है. सुरक्षाबलों के एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों को बैकफुट पर ला दिया है. इसी वजह से बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

पढ़ें-सुकमा: 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बुरकापाल हमले में थे शामिल

  • 9 जून को सुकमा के कोंटा एरिया कमेटी के सात नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के सामने आत्मसमर्पण किया था. आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज केसा का अंगरक्षक भी शामिल था. इन सभी नक्सलियों पर बुरकापाल हमले समेत कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है.
  • 9 जून को ही 2 लाख के इनामी नक्सली ने बीजापुर में सरेंडर किया था. सरेंडर नक्सली का नाम राजू ओयाम उर्फ जयमन है, जिसपर कई नक्सल वारदातों में शामिल होने का आरोप है. नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा, प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जयमन ने आत्मसमर्पण किया है.
  • बीते महीने एक महिला समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी के सामने सरेंडर किया था. दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों नक्सली पोलमपल्ली और कांगेर एरिया में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
  • इससे पहले 28 मई को दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था. इस नक्सली का नाम प्रदीप उर्फ भिमा कुंजाम है, जो प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमांडर था.
Last Updated : Jun 11, 2020, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.