ETV Bharat / state

सुकमा : होटल में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक, तीन की मौत, दो घायल - 3 people died in road accident in sukma

सुकमा में अनियंत्रित ट्रक होटल में जा घुसी जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST

सुकमा : छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सीमा पर सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक होटल में घुसा. इससे तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो.

हादसे में ट्रक चालक, परिचालक समेत एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल. घायलों को चिंतुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना चिंतूर थाने क्षेत्र के अंतर्गत चट्टी की है.

बताया जा रहा है कि ट्रक छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जा रहा था. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रक चालक नशे की हालत में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जें में लेकर घायलों को अस्पाताल पहुंचाया.

हादसे में मारी गई महिलाओें की पहचान सोयम कमला (20) और सोयम होगी (35) के रूप में हुई है. वहीं तीसरी मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. सभी महिलायें कोंटा विकासखण्ड के कामराजपाड गांव की रहने वाली हैं.

सुकमा : छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सीमा पर सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक होटल में घुसा. इससे तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.

वीडियो.

हादसे में ट्रक चालक, परिचालक समेत एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल. घायलों को चिंतुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना चिंतूर थाने क्षेत्र के अंतर्गत चट्टी की है.

बताया जा रहा है कि ट्रक छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जा रहा था. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रक चालक नशे की हालत में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जें में लेकर घायलों को अस्पाताल पहुंचाया.

हादसे में मारी गई महिलाओें की पहचान सोयम कमला (20) और सोयम होगी (35) के रूप में हुई है. वहीं तीसरी मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. सभी महिलायें कोंटा विकासखण्ड के कामराजपाड गांव की रहने वाली हैं.

Intro:आदिवासियों के घर लौटने का मामला...
नाराज देवी-देवताओं को मनाने 644 गाँव के ग्रामीणों ने मनाया पेन पंडुम
सुकमा.


पूरी खबर wrap से भेजा हूँ। जिसमे देवी-देवताओं की पूजा करते शॉट्स हैं...

मोजो से भेजे गए शॉट्स में...
बाइट 01: शेर सिंह आँचला(धर्माचार्य) - सफेद पगड़ी में
बाइट 02 : सुभ्रांशु चौधरी(सामाजिक कार्यकर्ता


Body:पेन पंडुम


Conclusion:पेन पंडुम
Last Updated : Jun 29, 2019, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.