सुकमा : छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सीमा पर सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रक होटल में घुसा. इससे तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में ट्रक चालक, परिचालक समेत एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल. घायलों को चिंतुर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना चिंतूर थाने क्षेत्र के अंतर्गत चट्टी की है.
बताया जा रहा है कि ट्रक छत्तीसगढ़ से तेलंगाना जा रहा था. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रक चालक नशे की हालत में था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जें में लेकर घायलों को अस्पाताल पहुंचाया.
हादसे में मारी गई महिलाओें की पहचान सोयम कमला (20) और सोयम होगी (35) के रूप में हुई है. वहीं तीसरी मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. सभी महिलायें कोंटा विकासखण्ड के कामराजपाड गांव की रहने वाली हैं.