ETV Bharat / state

Sukma News: पुलिस की रेकी करने पहुंचे 3 नक्सली गिरफ्तार - न्यायिक रिमांड

सुकमा में पुलिस की रेकी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे. नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

Sukma Naxali Arrest
पुलिस की रेकी करने पहुंचे 3 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:48 PM IST

सुकमा पुलिस ने नक्सली किए गिरफ्तार

सुकमा: जिले में नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस पार्टी की रेकी करते हुए 3 फरार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के कब्जे से कुल्हाड़ी और आईईडी बरामद किया गया है.

रेकी करने पहुंचे थे नक्सली: सुकमा जिले के कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने बताया कि "जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत एक बड़ी सफलता सुकमा पुलिस को मिली है. आज सुकमा जिले के कोंटा में पुलिस की रेकी करने के लिए नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम पहुंची हुई थी. जिन्हें डीआरजी के जवानों व जिला बल की संयुक्त टीम ने सुन्नमगुड़ा व मुरलीगुड़ा क्षेत्र से धर दबोचा."

"गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मड़कम देवा जो जनमिलिशिया सदस्य है, मड़कम हिड़मा जो DAKMS सदस्य और सोयम जोगा जो RPC सदस्य है और आर्थिक कमेटी के सदस्य शामिल हैं. जिन्होंने बताया कि एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे. जिन पर कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है." -गौरव मंडल, एएसपी

Poona Narkom Campaign:"पूना नर्कोम अभियान" के तहत एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Sukma Encounter: सुकमा में डीआरजी और नक्सलियों की मुठभेड़, 11 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर
Sukma Naxal News: दंतेवाड़ा हमले के बाद सुकमा में नक्सलियों का आतंक

इन घटनाओं में थे नक्सली शामिल: गिरफ्तार नक्सली मुरलीगुड़ा-बंडा के बीच चल रहे बिजली विभाग के नए सबस्टेशन पावर हाउस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना शामिल थे. इसके साथ ही कोंटा से गोलापल्ली मार्ग में BSNL कर्मचारियों से मारपीट और बोलेरो वाहन में आगजनी की घटना, कन्हईगुड़ा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे.

सुकमा पुलिस ने नक्सली किए गिरफ्तार

सुकमा: जिले में नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस पार्टी की रेकी करते हुए 3 फरार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के कब्जे से कुल्हाड़ी और आईईडी बरामद किया गया है.

रेकी करने पहुंचे थे नक्सली: सुकमा जिले के कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने बताया कि "जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत एक बड़ी सफलता सुकमा पुलिस को मिली है. आज सुकमा जिले के कोंटा में पुलिस की रेकी करने के लिए नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम पहुंची हुई थी. जिन्हें डीआरजी के जवानों व जिला बल की संयुक्त टीम ने सुन्नमगुड़ा व मुरलीगुड़ा क्षेत्र से धर दबोचा."

"गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मड़कम देवा जो जनमिलिशिया सदस्य है, मड़कम हिड़मा जो DAKMS सदस्य और सोयम जोगा जो RPC सदस्य है और आर्थिक कमेटी के सदस्य शामिल हैं. जिन्होंने बताया कि एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उद्देश्य से पहुंचे थे. जिन पर कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है." -गौरव मंडल, एएसपी

Poona Narkom Campaign:"पूना नर्कोम अभियान" के तहत एक नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
Sukma Encounter: सुकमा में डीआरजी और नक्सलियों की मुठभेड़, 11 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर
Sukma Naxal News: दंतेवाड़ा हमले के बाद सुकमा में नक्सलियों का आतंक

इन घटनाओं में थे नक्सली शामिल: गिरफ्तार नक्सली मुरलीगुड़ा-बंडा के बीच चल रहे बिजली विभाग के नए सबस्टेशन पावर हाउस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना शामिल थे. इसके साथ ही कोंटा से गोलापल्ली मार्ग में BSNL कर्मचारियों से मारपीट और बोलेरो वाहन में आगजनी की घटना, कन्हईगुड़ा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.