ETV Bharat / state

सुकमा : मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली ढेर - सुकमा पुलिस

चिंतागुफा के जंगल में दो अलग-अलग जगहों में हुए नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सलियों को जवानों ने मारा गिराया है. जवानों ने नक्सली कैंप भी ध्वस्त कर दिया है.

Naxalite encounter in sukma
नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:20 PM IST

सुकमा : नक्सलियों के खिलाफ सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चिंतागुफा थाने क्षेत्र के जंगल में अलग-अलग दो मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बल ने मौके से विस्फोटक सामग्री समेत बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.

एसपी शलभ सिन्हा

बुधवार देर रात भेजी, चिंतलनार और चिंतागुफा थाने क्षेत्र में STF, DRG और कोबरा 206 की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी, जहां गुरुवार की सुबह चिंतागुफा क्षेत्र के सिंघनमडगु और केडवाल के जंगल में DRG का सामना नक्सलियों से हुआ, जहां गोलीबारी के दौरान जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों ने हथियार और पिट्ठू बरामद किया है.

पढ़ें: न्योते पर नेताओं में तकरार, भगत की ताल पर रेणुका थिरकने को तैयार!

दोपहर के वक्त केडवाल के जंगल में STF और DRG की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दो नक्सली भी मारे गए. वहीं जवानों ने मौके से देशी कटटा, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. इनकी पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों से कराई जाएगी.

सुकमा : नक्सलियों के खिलाफ सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चिंतागुफा थाने क्षेत्र के जंगल में अलग-अलग दो मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 2 नक्सली मारे गए हैं. सुरक्षा बल ने मौके से विस्फोटक सामग्री समेत बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.

एसपी शलभ सिन्हा

बुधवार देर रात भेजी, चिंतलनार और चिंतागुफा थाने क्षेत्र में STF, DRG और कोबरा 206 की टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी, जहां गुरुवार की सुबह चिंतागुफा क्षेत्र के सिंघनमडगु और केडवाल के जंगल में DRG का सामना नक्सलियों से हुआ, जहां गोलीबारी के दौरान जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों ने हथियार और पिट्ठू बरामद किया है.

पढ़ें: न्योते पर नेताओं में तकरार, भगत की ताल पर रेणुका थिरकने को तैयार!

दोपहर के वक्त केडवाल के जंगल में STF और DRG की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दो नक्सली भी मारे गए. वहीं जवानों ने मौके से देशी कटटा, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है. एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. इनकी पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों से कराई जाएगी.

Intro:अलग—अलग मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली ढेर, माओवादियों द्वारा संचालित ट्रेनिंग कैम्प को भी ध्वस्त.... मौके से दो भरमार भी बरामद

सुकमा. नक्सलियों के खिलाफ गुरूवार को सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चिंतागुफा थाना क्षेत्र के जंगल में दो अलग—अलग मुठभेड़ में एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने दो वर्दीधारी नकसली को मार गिराया है. जिसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. मौके से सुरक्षाबलों ने दो भरमार, विस्फोटक सामग्री समेत बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.

Body:मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात थाना भेजी, चिंतलनार और चिंतागुफा से एसटीएफ, डीआरजी और कोबरा 206 की टीम नक्सल के खिलाफ आपरेशन के लिए रवना हुई थी. गुरूवार की सुबह चिंतागुफा थाना क्षेत्र के सिंघनमडगु और केडवाल के जंगल में सुबह करीब 7.30 बजे डीआरजी का सामना नक्सलियों से हो गया. भारी गोलाबारी के दौरान जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके से जवानों ने नक्सली शव के साथ एक 303 हथियार और पिट्ठू बरामद किया. वहीं दूसरी घटना में जवानों ने एक पुरूष नक्सली को मार गिरया है. दोपहर करीब डेढ़ बजे केडवाल के जंगल में एसटीएम और डीआरजी की संयुक्त टीम ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान जवानों ने मौके से एक देशी कटटा, विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में राशन बरामद किया है.

*Conclusion:ट्रेनिंग कैंप किया ध्वस्त—एसपी
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग आपरेशन पर निकले थे. गुरूवार को अलग—अलग हुए मुठभेड़ में एम महिला समेत दो नक्सली मारे गये हैं. दोनो नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं. मृत नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है. आत्मसमर्पित नक्सलियों से उनकी पहचान कराई जायेगी. एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि माआवेादियों द्वारा केडवाल के जंगल में अस्थाई ट्रेनिंग कैंप संचालित किया जा रहा था.

नोट: थोड़ी देर में एमपी की बाइट अपडेट करूँगा
Last Updated : Dec 19, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.