सुकमा: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर DRG, STF, CRPF और जिला बल की संयुक्त टीम को किस्टाराम के जंगलों में रवाना किया गया था. मुखबिर के बताये स्थान पर जवानों ने घेराबंदी कर सर्चिंग की. कांसाराम नाला के पास जवानों ने 2 नक्सली को धर दबोचा. दोनों नक्सली जिले के ग्राम पुट्टपाड़ के निवासी हैं.
गिरफ्तार नक्सली आगजनी, आईईडी ब्लास्ट, सड़क काटने, लूटपाट, बैनर पोस्टर लगाने जैसी वारदात में शामिल रहे हैं.
बीजापुर: मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में भी सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है पुलिस की कार्रवाई
- 16 फरवरी को दंतेवाड़ा में पुलिस ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.
- 11 फरवरी को सुकमा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.
- 29 जनवरी को सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.