सरगुजा: विकासखंड उदयपुर में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र के सड़कों में डेढ़ से दो फीट मोटी बर्फ की चादर जमी हुई है.
बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ-साथ टमाटर, मटर, गोभी आदि फसलों को भी नुकसान हुआ है. आंधी तूफान से कई घरों के सीट उड़ गए हैं. दुकानों के बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिले में रविवार की दोपहर से मौसम खराब था. किसानों ने प्रशासन से उनके फसलों का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा देने की मांग की है. पुटा, रामनगर, लक्ष्मणगढ़, उदयपुर सहित कई ग्रामों में भारी तबाही हुई है.
पढे़:कोरबा: बारिश और ओले गिरने से तापमान में आई गिरावट
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी.