ETV Bharat / state

Triple Suicide in Surguja: लव ट्राएंगल केस में ट्रिपल सुसाइड से सनसनी ! - Triple Suicide in Surguja

उम्र की जिस दहलीज पर पहुंचकर सपनों को परवाज देना होता है, उसे युवा अपने हाथों से ही तबाह कर रहे हैं. मामूली सी बात पर ईश्वर के दिए गए जीवन को झट से खत्म कर लेने से तनिक भी गुरेज नहीं कर रहे. सरगुजा के उदयपुर में डेढ़ महीने में एक के बाद एक तीन आत्महत्याओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इनके पीछे के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन तीनों सुसाइड को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है. Triple Suicide in Surguja

Triple Suicide in Surguja
सरगुजा में एक के बाद एक ट्रिपल सुसाइड
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले में डेढ़ महीने के भीतर तीन आत्महत्याओं के बाद अजीब स्थिति बन गई है. मामला प्रेम प्रसंग का मालूम हो रहा है. इसकी वजह भी है. डेढ़ महीने पहले जिस युवक ने आत्महत्या की थी, उसका नाम 8 जून की रात सुसाइड करने वाली किशोरी के हाथ पर था. इसके दूसरे ही दिन यानी 9 जून को किशोरी के ही गांव के एक अन्य युवक ने भी सुसाइड कर लिया. तीनों आत्महत्याओं को एक दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन इन आत्महत्या के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

आत्महत्या करने वालों में किशोरी भी: सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र के केदमा गांव में दो दिनों के अंदर दो लोगों के फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की घटना से हड़कंप मच गया है. आत्महत्या करने वालों में एक 17 साल की किशोरी भी शामिल है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

हाथ पर था डेढ़ माह पहले सुसाइड करने वाले युवक का नाम: उदयपुर क्षेत्र की 17 साल की किशोरी ने 8 जून की रात घर के पीछे आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन परिजन का कहना है कि डेढ़ माह पहले करईछापर के रहने वाले आयुष तिर्की ने भी आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के बाद से ही किशोरी उदास रहती थी. उसने अपने हाथ पर आयुष का नाम गुदवा रखा था.

Raipur couple death mystery : रायपुर दूल्हा दुल्हन मर्डर मिस्ट्री , एक दिन पहले सुसाइड करने वाला था दूल्हा
गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रेम-प्रसंग में छात्रा पर प्राणघातक हमला, आरोपी युवक ने की खुदकुशी
Raipur Crime रायपुर में 4 साल के बच्चे सहित पति पत्नी की लाश घर में मिली, खुदकुशी की आशंका

किशोरी की मौत के अगले ही दिन युवक ने भी की सुसाइड: दूसरी घटना में शुक्रवार 9 जून राज की है. कुमडेवा निवासी 21 साल के अभय सिंह ने महुआ पेड़ पर फांसी लगा ली. अगली सुबह मृतक की चाची सुंदरी बाई ने उसका शव देखने के बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसे किशोरी की आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल केदमा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है.

सरगुजा : जिले में डेढ़ महीने के भीतर तीन आत्महत्याओं के बाद अजीब स्थिति बन गई है. मामला प्रेम प्रसंग का मालूम हो रहा है. इसकी वजह भी है. डेढ़ महीने पहले जिस युवक ने आत्महत्या की थी, उसका नाम 8 जून की रात सुसाइड करने वाली किशोरी के हाथ पर था. इसके दूसरे ही दिन यानी 9 जून को किशोरी के ही गांव के एक अन्य युवक ने भी सुसाइड कर लिया. तीनों आत्महत्याओं को एक दूसरे से जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन इन आत्महत्या के सटीक कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.

आत्महत्या करने वालों में किशोरी भी: सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र के केदमा गांव में दो दिनों के अंदर दो लोगों के फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की घटना से हड़कंप मच गया है. आत्महत्या करने वालों में एक 17 साल की किशोरी भी शामिल है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

हाथ पर था डेढ़ माह पहले सुसाइड करने वाले युवक का नाम: उदयपुर क्षेत्र की 17 साल की किशोरी ने 8 जून की रात घर के पीछे आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. लेकिन परिजन का कहना है कि डेढ़ माह पहले करईछापर के रहने वाले आयुष तिर्की ने भी आत्महत्या कर ली थी. उसकी मौत के बाद से ही किशोरी उदास रहती थी. उसने अपने हाथ पर आयुष का नाम गुदवा रखा था.

Raipur couple death mystery : रायपुर दूल्हा दुल्हन मर्डर मिस्ट्री , एक दिन पहले सुसाइड करने वाला था दूल्हा
गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रेम-प्रसंग में छात्रा पर प्राणघातक हमला, आरोपी युवक ने की खुदकुशी
Raipur Crime रायपुर में 4 साल के बच्चे सहित पति पत्नी की लाश घर में मिली, खुदकुशी की आशंका

किशोरी की मौत के अगले ही दिन युवक ने भी की सुसाइड: दूसरी घटना में शुक्रवार 9 जून राज की है. कुमडेवा निवासी 21 साल के अभय सिंह ने महुआ पेड़ पर फांसी लगा ली. अगली सुबह मृतक की चाची सुंदरी बाई ने उसका शव देखने के बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि इसे किशोरी की आत्महत्या से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल केदमा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.