ETV Bharat / state

सरगुजा चिरगा एल्युमिनियम प्लांट विवाद, ग्रामीणों ने कलेक्टर से संयत्र स्थापित कराने की मांग की - सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार

surguja chirga aluminum plant dispute सरगुजा के ग्राम चिरगा में एल्युमिनियम प्लांट स्थापित करने और रोजगार की मांग को लेकर हजारों की संख्या में ग्रामीण अम्बिकापुर पहुंचे. मांग कर रहे लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इनमें से कुछ लोग बाहर से नौकरी छोड़कर अपने गांव में काम की उम्मीद में वापस आ चुके हैं. ऐसे लोगों को भी ग्राम चिरगा में एल्युमिनियम प्लांट लगने से रोजगार की उम्मीद जगी है. Villagers demand collector set up aluminum plant

surguja chirga aluminum plant dispute
चिरगा में एल्युमिनियम प्लांट स्थापित करने की मांग
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

चिरगा में एल्युमिनियम प्लांट स्थापित करने की मांग

सरगुजा: surguja chirga aluminum plant dispute बतौली विकासखंड के ग्राम चिरगा में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट को लेकर भूमि आवंटन किया गया है. जिसको लेकर कई स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. तो वही एक ओर कई स्थानीय लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. गांव में खुलने वाले इस प्लांट को स्थानीय लोगों ने रोजगार का जरिया बताते हुए इसे खोलने की मांग की है. हजारों की संख्या में आज अंबिकापुर पहुंचे ग्राम चिरगा के स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.surguja latest news


प्लांट से बढ़ेगा रोजगार: सरगुजा जिले के ग्राम चिरगा में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का समर्थन कर रहे लोगों ने इस प्लांट से रोजगार की उम्मीद की है. गांव वालों का कहना है कि ग्राम चिरगा में खुलने वाली फैक्ट्री से युवाओं को रोजगार का एक लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं ने 3 माह पूर्व प्लांट में रोजगार को लेकर आवेदन जमा किया था. कुछ लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है. जिनके द्वारा प्लांट का विरोध किया जा रहा है. जिसकी वजह से प्लांट खोलने में देरी हो रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.Villagers demand collector set up aluminum plant

ये भी पढ़ें: सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप, गुंडे भेजकर ग्रामीणों को पिटवाया


चिरंगा प्लांट पर कलेक्टर ने क्या कहा: चिरगा प्लांट को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि "प्लांट के समर्थन में लोगों ज्ञापन प्राप्त किया गया है. लोगों ने बताया है कि उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. जिस पर कलेक्टर सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है". प्लांट के समर्थन और विरोध में खड़े दो पक्षों की बीच रास्ता निकालने की बात जिला कलेक्टर ने की है.

चिरगा में एल्युमिनियम प्लांट स्थापित करने की मांग

सरगुजा: surguja chirga aluminum plant dispute बतौली विकासखंड के ग्राम चिरगा में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट को लेकर भूमि आवंटन किया गया है. जिसको लेकर कई स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. तो वही एक ओर कई स्थानीय लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं. गांव में खुलने वाले इस प्लांट को स्थानीय लोगों ने रोजगार का जरिया बताते हुए इसे खोलने की मांग की है. हजारों की संख्या में आज अंबिकापुर पहुंचे ग्राम चिरगा के स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.surguja latest news


प्लांट से बढ़ेगा रोजगार: सरगुजा जिले के ग्राम चिरगा में खुलने वाले मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट का समर्थन कर रहे लोगों ने इस प्लांट से रोजगार की उम्मीद की है. गांव वालों का कहना है कि ग्राम चिरगा में खुलने वाली फैक्ट्री से युवाओं को रोजगार का एक लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं ने 3 माह पूर्व प्लांट में रोजगार को लेकर आवेदन जमा किया था. कुछ लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया है. जिनके द्वारा प्लांट का विरोध किया जा रहा है. जिसकी वजह से प्लांट खोलने में देरी हो रही है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है.Villagers demand collector set up aluminum plant

ये भी पढ़ें: सरगुजा के चिरगा एल्युमिनियम प्लांट प्रबंधन पर आरोप, गुंडे भेजकर ग्रामीणों को पिटवाया


चिरंगा प्लांट पर कलेक्टर ने क्या कहा: चिरगा प्लांट को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि "प्लांट के समर्थन में लोगों ज्ञापन प्राप्त किया गया है. लोगों ने बताया है कि उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. जिस पर कलेक्टर सभी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है". प्लांट के समर्थन और विरोध में खड़े दो पक्षों की बीच रास्ता निकालने की बात जिला कलेक्टर ने की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.