ETV Bharat / state

सरगुजा में कुएं में गिरकर छात्र की मौत - Student dies after falling into well in Surguja

सूरजपुर के महंगई में बिना जगत वाले कुएं में गिरकर छात्र की मौत हो गई. छात्र स्कूल के बाहर स्थित खुले कुएं शौच को गया था. उसी दौरान उसकी गिर कर मौत हो गई.

student died in well
कुंए में गिरा छात्र की मौत
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सूरजपुर जिले के महंगई में मंगलवार को स्कूल के बाहर बने बिना जगत वाले कुएं में गिरकर 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र छुट्टी के बाद बाउंड्रीवाल के बाहर खेत में स्थित खुले कुएं के पास शौच के लिए गया था, जहां गिरकर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: रायपुर टेरर फंडिंग केस, मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

जांजगीर की घटना से नहीं लिया सबक: घटना से प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि हाल ही में जांजगीर चांपा जिले में खुले बोरवेल में राहुल के गिरने की घटना के बाद शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि बिना जगत वाले खुले कुएं और बोरवेल को तत्काल बंद किया जाए. लेकिन शासन के इस निर्देश के बाद भी इस बड़े खतरे की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गई.

खुला था बिना जुगत का कुंआ: बता दें कि प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत महंगई हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ही प्राथमिक शाला भी संचालित होता है. इस स्कूल के चारों ओर बाउंड्रीवॉल भी है. लेकिन स्कूल से मध्यान्ह की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल का परिसर छोड़कर बाहर निकल जाते हैं. बाकी दिनों की तरह बच्चे छुट्टी होने के बाद दोपहर 1 बजे बाहर निकल गए थे. इस दौरान कक्षा चौथी का छात्र धनेश्वर भी अपने साथियों के साथ परिसर से बाहर निकल गया और शौच करने के लिए स्कूल के पास बिना जगत वाले कुएं के पास चला गया. इस दौरान अचानक छात्र कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित: जब तक लोगों को छात्र के कुएं में गिरने की जानकारी मिलती तब तक देर हो चुकी थी. किसी तरह छात्र को कुएं से बाहर निकालकर उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शौचालय उपयोग लायक नहीं: स्कूल में बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण विभिन्न मदों से कराया गया है लेकिन एक भी शौचालय उपयोग के लायक नहीं है. स्कूल का बाउंड्रीवाल भी वर्षों पुराना है. स्कूल में शौचालय नहीं होने के कारण बच्चे छुट्टी होने के बाद शौच के लिए अहाता कूदकर स्कूल परिसर से बाहर चले जाते हैं.

सरगुजा: सूरजपुर जिले के महंगई में मंगलवार को स्कूल के बाहर बने बिना जगत वाले कुएं में गिरकर 8 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. छात्र छुट्टी के बाद बाउंड्रीवाल के बाहर खेत में स्थित खुले कुएं के पास शौच के लिए गया था, जहां गिरकर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: रायपुर टेरर फंडिंग केस, मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

जांजगीर की घटना से नहीं लिया सबक: घटना से प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि हाल ही में जांजगीर चांपा जिले में खुले बोरवेल में राहुल के गिरने की घटना के बाद शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि बिना जगत वाले खुले कुएं और बोरवेल को तत्काल बंद किया जाए. लेकिन शासन के इस निर्देश के बाद भी इस बड़े खतरे की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. प्रशासन की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गई.

खुला था बिना जुगत का कुंआ: बता दें कि प्रेमनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत महंगई हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ही प्राथमिक शाला भी संचालित होता है. इस स्कूल के चारों ओर बाउंड्रीवॉल भी है. लेकिन स्कूल से मध्यान्ह की छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल का परिसर छोड़कर बाहर निकल जाते हैं. बाकी दिनों की तरह बच्चे छुट्टी होने के बाद दोपहर 1 बजे बाहर निकल गए थे. इस दौरान कक्षा चौथी का छात्र धनेश्वर भी अपने साथियों के साथ परिसर से बाहर निकल गया और शौच करने के लिए स्कूल के पास बिना जगत वाले कुएं के पास चला गया. इस दौरान अचानक छात्र कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित: जब तक लोगों को छात्र के कुएं में गिरने की जानकारी मिलती तब तक देर हो चुकी थी. किसी तरह छात्र को कुएं से बाहर निकालकर उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शौचालय उपयोग लायक नहीं: स्कूल में बड़ी संख्या में शौचालयों का निर्माण विभिन्न मदों से कराया गया है लेकिन एक भी शौचालय उपयोग के लायक नहीं है. स्कूल का बाउंड्रीवाल भी वर्षों पुराना है. स्कूल में शौचालय नहीं होने के कारण बच्चे छुट्टी होने के बाद शौच के लिए अहाता कूदकर स्कूल परिसर से बाहर चले जाते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.