ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव में काम कर रहा जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर: टीएस सिंहदेव - सीएम भूपेश बघेल

जोगी कांग्रेस के इस मरवाही उपचुनाव से बाहर होने के बाद अब सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रह गया है. इन सब के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरवाही उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा के बीच में जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर काम कर रहा है.

minister ts singhdeo
मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. जोगी कांग्रेस के इस चुनावी मैदान से बाहर होने के बाद अब सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रह गया है. चुनाव में जीत को लेकर दोनों ही पार्टियां आश्वस्त है, लेकिन इन सबके बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरवाही उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

मरवाही का महासमर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच में जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर काम कर रहा है. इस चुनाव में जीत उस पार्टी की होगी जिन्हें जोगी कांग्रेस के मैदान से जाने बाद वोट मिलेंगे.

पढ़ें-मरवाही का महासमर: मरवाही में जमा हुए दिग्गज, प्रत्याशियों के लिए किया चुनाव प्रचार

दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री नवरात्र पर्व के लिए इन दिनों सरगुजा में हैं. उनसे जब पत्रकारों ने मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच में जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर काम करेगा.

जोगी परिवार को मिलते रहे है परंपरागत वोट

सिंहदेव ने कहा कि स्व. अजीत जोगी सन 2001 से वहां चुनाव लड़ते रहे हैं या फिर परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं और उन्हें परंपरागत वोट मिलते रहे हैं. पहले वे कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते थे और पिछली बार जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इन्हीं परंपरागत वोटों पर सारी अटकलें लगी हुई है कि उस समय जो वोट जोगी परिवार को मिलता था, उसमें कितना वोट कांग्रेस का था या फिर कितना वोट जोगी जी के कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में था. अब वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो क्या पूरा वोट एक तरफ ट्रांसफर हो सकता है. यह सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसी स्थिति बनेगी.

पढ़ें- मरवाही का रण: अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं मोहन मरकाम- रेणु जोगी

70 हजार वोट किसे मिलेंगे देखना होगा

उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्ति से जुड़ाव के कारण वोटिंग करते हैं, लेकिन इस परिस्थिति में जब जोगी परिवार चुनाव नहीं लड़ रहा है तो यह वोट बंट जाएगा. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जोगी परिवार को पिछली बार 70 हजार वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 20 हजार वोट मिले थे और भाजपा को 27 हजार वोट मिले थे. ऐसे में स्वाभाविक है कि कांग्रेस के 20 हजार वोट इस लिए कम हुए थे, क्योंकि बहुत सारे लोग जोगी परिवार से जुड़े हुए थे. अब अजीत जोगी नहीं हैं तो ये 70 हजार वोट किस तरफ जाएंगे यह देखना होगा. अगर भाजपा और कांग्रेस को 35-35 हजार वोट मिलते है तो भाजपा जीतेगी. अगर 40 हजार वोट कांग्रेस को मिले और 30 हजार वोट भाजपा को मिले तो कांग्रेस की जीत होगी.

सरगुजा: मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. जोगी कांग्रेस के इस चुनावी मैदान से बाहर होने के बाद अब सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रह गया है. चुनाव में जीत को लेकर दोनों ही पार्टियां आश्वस्त है, लेकिन इन सबके बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरवाही उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

मरवाही का महासमर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच में जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर काम कर रहा है. इस चुनाव में जीत उस पार्टी की होगी जिन्हें जोगी कांग्रेस के मैदान से जाने बाद वोट मिलेंगे.

पढ़ें-मरवाही का महासमर: मरवाही में जमा हुए दिग्गज, प्रत्याशियों के लिए किया चुनाव प्रचार

दरअसल, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री नवरात्र पर्व के लिए इन दिनों सरगुजा में हैं. उनसे जब पत्रकारों ने मरवाही उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच में जोगी कांग्रेस का अदृश्य फैक्टर काम करेगा.

जोगी परिवार को मिलते रहे है परंपरागत वोट

सिंहदेव ने कहा कि स्व. अजीत जोगी सन 2001 से वहां चुनाव लड़ते रहे हैं या फिर परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते रहे हैं और उन्हें परंपरागत वोट मिलते रहे हैं. पहले वे कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते थे और पिछली बार जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा कि इन्हीं परंपरागत वोटों पर सारी अटकलें लगी हुई है कि उस समय जो वोट जोगी परिवार को मिलता था, उसमें कितना वोट कांग्रेस का था या फिर कितना वोट जोगी जी के कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में था. अब वो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो क्या पूरा वोट एक तरफ ट्रांसफर हो सकता है. यह सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसी स्थिति बनेगी.

पढ़ें- मरवाही का रण: अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं मोहन मरकाम- रेणु जोगी

70 हजार वोट किसे मिलेंगे देखना होगा

उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्ति से जुड़ाव के कारण वोटिंग करते हैं, लेकिन इस परिस्थिति में जब जोगी परिवार चुनाव नहीं लड़ रहा है तो यह वोट बंट जाएगा. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि जोगी परिवार को पिछली बार 70 हजार वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस को 20 हजार वोट मिले थे और भाजपा को 27 हजार वोट मिले थे. ऐसे में स्वाभाविक है कि कांग्रेस के 20 हजार वोट इस लिए कम हुए थे, क्योंकि बहुत सारे लोग जोगी परिवार से जुड़े हुए थे. अब अजीत जोगी नहीं हैं तो ये 70 हजार वोट किस तरफ जाएंगे यह देखना होगा. अगर भाजपा और कांग्रेस को 35-35 हजार वोट मिलते है तो भाजपा जीतेगी. अगर 40 हजार वोट कांग्रेस को मिले और 30 हजार वोट भाजपा को मिले तो कांग्रेस की जीत होगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.