ETV Bharat / state

सरगुजा के जंगल में बिना बिजली के चार्ज हो रहे मोबाइल

सरगुजा के मैनपाट में आंधी तूफान की वजह से विद्युत सप्लाई सेवा बाधित हुई है. लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. बिजली नहीं होने से यहां के लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया. जिसके बाद मैनपाट के नर्मदापुर के लोगों ने मोबाइल चार्जिंग के लिए जुगाड़ तकनीक को अपनाया. देखिए यह तकनीक कैसे सफल हुई.

Mobile charging from Jugaad in Mainpat
मैनपाट में जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग
author img

By

Published : May 17, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : मैनपाट के नर्मदापुर में 40 घंटे से लाइट नहीं है. बिजली नहीं होने से यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की स्थिति ऐसी है कि लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मैनपाट के ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का अनोखा सिस्टम बनाया है. यहां के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए सामूहिक जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरगुजा के मैनपाट में बीते दो दिनों से बिजली सप्लाई बाधित है. गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बिजली गुल, जुगाड़ से लोग कर रहे मोबाइल चार्ज: बिजली नहीं होने से सरगुजा के मैनपाट में लोगों को दिक्कत हो रही है. लोग जुगाड़ से अपना काम चला रहे हैं. ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का सामूहिक जुगाड़ बनाया है. यहां एक जेनरेटर से कनेक्शन लेकर पावर बोर्ड तैयार किया गया है. जिसमें इस बोर्ड के जरिए एक साथ कई सारे मोबाइल चार्ज किए जा रहे हैं. इस काम को एक युवक कर रहा है. जुगाड़ के जरिए मोबाइल चार्जिंग की यह तस्वीर वायरल हो रही है.

जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के मुताबिक एक युवक जेनरेटर से पावर कनेक्शन लिया है. उसके बाद उसने एक पावर बोर्ड में कई प्वाइंट लगाए हैं. इन बिजली के प्वाइंट से वह एक बोर्ड के जरिए कई मोबाइल चार्ज कर रहा है. जिसके बाद हमने फोन पर जानकारी ली. फोन पर युवक ने बताया कि "यहां बीते दो दिनों से लाइट नही है. जिसकी वजह से लोगों को मोबाइल डिस्चार्ज हो गया. उसके बाद उसने मोबाइल चार्जिंग की यह तरकीब निकाली. ताकि लोगों को कम्यूनिकेशन बना रहे".

Mainpat Villagers charging mobile with jugaad
मैनपाट में जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग

आंधी तूफान ने बिगड़ा खेल: मैनपाट के नर्मदापुर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया है कि" यहां बीते 40 घंटे से लाइन नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आंधी तूफान में यहां कई जगहों पर पेड़ गिर गए थे. जिससे विद्युत आपूर्ति सेवा प्रभावित हुई है. यही वजह है कि यहां बीते 40 घंटों से लाइन नहीं है. अभी तक बिजली व्यवस्था बाधित है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बढ़ा तापमान, जानिए क्यों मैनपाट में बढ़ी गर्मी ?



जेनरेटर का लिया सहारा: नर्मदापुर के एक बैंक में जेनरेटर की व्यवस्था है. युवक ने बैंक स्टाफ से बात की फिर जेनरेटर से कनेक्शन लेकर मोबाइल चार्जिंग का काम शुरू किया. युवक न सिर्फ मोबाइल की चार्जिंग कर रहा है. इसके साथ साथ वह इमरजेंसी लाइट और टार्च को भी चार्ज कर रहा है. अब मैनपाट के नर्मदापुर के लोगों का मोबाइल संपर्क बन पाया है. क्योंकि उनकी मोबाइल की बैटरी चार्ज हो गई है.

मैनपाट में मोबाइल सेवा हुई बहाल: जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग की वजह से मैनपाट में मोबाइल सेवा बहाल हो पाई है. फोन सेवा तो शुरू हो गई. लेकिन विद्युत सप्लाई नहीं होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. सरगुजा बिजली विभाग की टीम से बात की गई तो उनका कहना है कि विद्युत विभाग काम में लगी हुई है.जल्द ही विद्युत सेवा की बहाली हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: मैनपाट में भूस्खलन : जमीन में आई दरारें, अपनी जगह से खिसके घर दहशत में ग्रामीण

छत्तीसगढ़ का शिमला है मैनपाट: सरगुजा जिले में विंध्य पर्वतमाला पर समुद्रतल से साढ़े तीन हजार फीट की ऊंचाई पर बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तल से ऊंचाई, रमणीय स्थल और ठंड के दिनों में बर्फबारी शिमला में होने का एहसास कराती है. मैनपाट की खूबसूरती अगर देखनी हो तो ठंड और बारिश के दिनों में यहां आएं. इन दिनों यहां का सौंदर्य अपने चरम पर होता है. गर्मी के दिनों में यहां का तापमान काफी ठंडा रहता है. इसलिए हर मौसम में सैलानी यहां खींचे चले आते हैं. यहां ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और जंगल है. इसके अलावा झरने लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन इस बार की गर्मी में यहां तापमान में इजाफा देखा गया है. जो कि चिंता का विषय है. जानकारों का मानना है कि जंगलों की कटाई की वजह से यहां का तापमान बढ़ा है.

सरगुजा : मैनपाट के नर्मदापुर में 40 घंटे से लाइट नहीं है. बिजली नहीं होने से यहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की स्थिति ऐसी है कि लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मैनपाट के ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का अनोखा सिस्टम बनाया है. यहां के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए सामूहिक जुगाड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरगुजा के मैनपाट में बीते दो दिनों से बिजली सप्लाई बाधित है. गर्मी के मौसम में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बिजली गुल, जुगाड़ से लोग कर रहे मोबाइल चार्ज: बिजली नहीं होने से सरगुजा के मैनपाट में लोगों को दिक्कत हो रही है. लोग जुगाड़ से अपना काम चला रहे हैं. ग्रामीणों ने मोबाइल चार्ज करने का सामूहिक जुगाड़ बनाया है. यहां एक जेनरेटर से कनेक्शन लेकर पावर बोर्ड तैयार किया गया है. जिसमें इस बोर्ड के जरिए एक साथ कई सारे मोबाइल चार्ज किए जा रहे हैं. इस काम को एक युवक कर रहा है. जुगाड़ के जरिए मोबाइल चार्जिंग की यह तस्वीर वायरल हो रही है.

जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग: सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के मुताबिक एक युवक जेनरेटर से पावर कनेक्शन लिया है. उसके बाद उसने एक पावर बोर्ड में कई प्वाइंट लगाए हैं. इन बिजली के प्वाइंट से वह एक बोर्ड के जरिए कई मोबाइल चार्ज कर रहा है. जिसके बाद हमने फोन पर जानकारी ली. फोन पर युवक ने बताया कि "यहां बीते दो दिनों से लाइट नही है. जिसकी वजह से लोगों को मोबाइल डिस्चार्ज हो गया. उसके बाद उसने मोबाइल चार्जिंग की यह तरकीब निकाली. ताकि लोगों को कम्यूनिकेशन बना रहे".

Mainpat Villagers charging mobile with jugaad
मैनपाट में जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग

आंधी तूफान ने बिगड़ा खेल: मैनपाट के नर्मदापुर में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया है कि" यहां बीते 40 घंटे से लाइन नहीं है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आंधी तूफान में यहां कई जगहों पर पेड़ गिर गए थे. जिससे विद्युत आपूर्ति सेवा प्रभावित हुई है. यही वजह है कि यहां बीते 40 घंटों से लाइन नहीं है. अभी तक बिजली व्यवस्था बाधित है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बढ़ा तापमान, जानिए क्यों मैनपाट में बढ़ी गर्मी ?



जेनरेटर का लिया सहारा: नर्मदापुर के एक बैंक में जेनरेटर की व्यवस्था है. युवक ने बैंक स्टाफ से बात की फिर जेनरेटर से कनेक्शन लेकर मोबाइल चार्जिंग का काम शुरू किया. युवक न सिर्फ मोबाइल की चार्जिंग कर रहा है. इसके साथ साथ वह इमरजेंसी लाइट और टार्च को भी चार्ज कर रहा है. अब मैनपाट के नर्मदापुर के लोगों का मोबाइल संपर्क बन पाया है. क्योंकि उनकी मोबाइल की बैटरी चार्ज हो गई है.

मैनपाट में मोबाइल सेवा हुई बहाल: जुगाड़ से मोबाइल चार्जिंग की वजह से मैनपाट में मोबाइल सेवा बहाल हो पाई है. फोन सेवा तो शुरू हो गई. लेकिन विद्युत सप्लाई नहीं होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. सरगुजा बिजली विभाग की टीम से बात की गई तो उनका कहना है कि विद्युत विभाग काम में लगी हुई है.जल्द ही विद्युत सेवा की बहाली हो पाएगी.

ये भी पढ़ें: मैनपाट में भूस्खलन : जमीन में आई दरारें, अपनी जगह से खिसके घर दहशत में ग्रामीण

छत्तीसगढ़ का शिमला है मैनपाट: सरगुजा जिले में विंध्य पर्वतमाला पर समुद्रतल से साढ़े तीन हजार फीट की ऊंचाई पर बसे मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तल से ऊंचाई, रमणीय स्थल और ठंड के दिनों में बर्फबारी शिमला में होने का एहसास कराती है. मैनपाट की खूबसूरती अगर देखनी हो तो ठंड और बारिश के दिनों में यहां आएं. इन दिनों यहां का सौंदर्य अपने चरम पर होता है. गर्मी के दिनों में यहां का तापमान काफी ठंडा रहता है. इसलिए हर मौसम में सैलानी यहां खींचे चले आते हैं. यहां ऊंची-ऊंची पहाड़ियां और जंगल है. इसके अलावा झरने लोगों को आकर्षित करते हैं. लेकिन इस बार की गर्मी में यहां तापमान में इजाफा देखा गया है. जो कि चिंता का विषय है. जानकारों का मानना है कि जंगलों की कटाई की वजह से यहां का तापमान बढ़ा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.