ETV Bharat / state

100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना रिंग रोड, ट्रकों के लिए बना पार्किंग - अंबिकापुर रिंग रोड बना पार्किंग

अंबिकापुर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत में बनाया गया रिंग रोड ट्रक और बसों के लिए पार्किंग बन गया है. आधे रोड पर गाड़िया पार्क होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इस वजह से दुर्घटनाएं भी हो चुकी है.

People are facing problems due to parking of trucks and buses in Ring Road surguja
पार्किंग बना रिंग रोड
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 11 किलोमीटर की रिंग रोड का नव निर्माण कराया गया. इस निर्माण में सौ करोड़ से अधिक खर्च हुआ, लेकिन शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है. 40 फिट चौड़ी शानदार रिंग रोड का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है और इसकी वजह है अनाधिकृत पार्किंग. रिंग रोड के एक किनारे में लाइन से ट्रक व बसों की कतार लगी रहती है. लोगों को बची हुई सड़क में से ही आवागमन करना पड़ता है. जिस वजह से कई बार दुर्घटना भी होती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है.

रिंग रोड बना पार्किंग
अम्बिकापुर शहर के बाहरी हिस्से में ट्रैफिक कंट्रोल करने और भारी वाहनों से शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 11 किलोमीटर की रिंग रोड का निर्माण किया गया था. लेकिन रिंग रोड में आये दिन बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं और ट्रैफिक कंट्रोल के उद्देश्य से बनाई गई रिंग रोड में ही ट्राफिक जाम लग जाता है. अगर किसी को भीड़भाड़ वाली सड़क से ना जाकर रिंग रोड का खाली रास्ता तय कर कहीं जल्दी पहुंचना हो तो अम्बिकापुर की रिंग रोड में यह भी सम्भव नहीं है. यहां तो रिंग रोड में भी जाम लग जाता है. कारण हैं भारी वाहन ट्रक और बसों की बेतरतीब पार्किंग, पूरी रिंग रोड में ये लोग ट्रक और बस पार्क कर देते हैं. जिस वजह से सड़क में जगह कम बचती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है. कई बार खतरनाक सड़क दुर्घटना भी हो जाती हैं. रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े वाहन कई बार दिखाई नहीं देते और लोग टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं.

चार जिलों में 15 करोड़ के धान का शॉर्टेज, FIR दर्ज करने के निर्देश, आंदोलन की तैयारी में समिति प्रबंधक



इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने पुलिस से व्यवस्था सुधारने शिकायत की है. लेकिन पुलिस भी कार्रवाई कर भूल जाती है और ट्रक चालक फिर अपनी मनमानी करते हैं. जबकी शहर में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन व डायल 112 की गाड़ियां घूमती रहती हैं, लेकिन इनके द्वारा नियमित हिदायत देने या कार्रवाई जैसे कदम नहीं उठाये जाते. बहरहाल देखना यह होगा कि क्या सरगुजा पुलिस इस समस्या से शहर को निजात दिलाने कोई ठोस कदम उठाएगी या ऐसे ही ट्रक मालिकों की मनमानी शहर में चलती रहेगी.

सरगुजा : संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 11 किलोमीटर की रिंग रोड का नव निर्माण कराया गया. इस निर्माण में सौ करोड़ से अधिक खर्च हुआ, लेकिन शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है. 40 फिट चौड़ी शानदार रिंग रोड का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल पा रहा है और इसकी वजह है अनाधिकृत पार्किंग. रिंग रोड के एक किनारे में लाइन से ट्रक व बसों की कतार लगी रहती है. लोगों को बची हुई सड़क में से ही आवागमन करना पड़ता है. जिस वजह से कई बार दुर्घटना भी होती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है.

रिंग रोड बना पार्किंग
अम्बिकापुर शहर के बाहरी हिस्से में ट्रैफिक कंट्रोल करने और भारी वाहनों से शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 11 किलोमीटर की रिंग रोड का निर्माण किया गया था. लेकिन रिंग रोड में आये दिन बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं और ट्रैफिक कंट्रोल के उद्देश्य से बनाई गई रिंग रोड में ही ट्राफिक जाम लग जाता है. अगर किसी को भीड़भाड़ वाली सड़क से ना जाकर रिंग रोड का खाली रास्ता तय कर कहीं जल्दी पहुंचना हो तो अम्बिकापुर की रिंग रोड में यह भी सम्भव नहीं है. यहां तो रिंग रोड में भी जाम लग जाता है. कारण हैं भारी वाहन ट्रक और बसों की बेतरतीब पार्किंग, पूरी रिंग रोड में ये लोग ट्रक और बस पार्क कर देते हैं. जिस वजह से सड़क में जगह कम बचती है और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है. कई बार खतरनाक सड़क दुर्घटना भी हो जाती हैं. रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े वाहन कई बार दिखाई नहीं देते और लोग टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं.

चार जिलों में 15 करोड़ के धान का शॉर्टेज, FIR दर्ज करने के निर्देश, आंदोलन की तैयारी में समिति प्रबंधक



इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने पुलिस से व्यवस्था सुधारने शिकायत की है. लेकिन पुलिस भी कार्रवाई कर भूल जाती है और ट्रक चालक फिर अपनी मनमानी करते हैं. जबकी शहर में लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन व डायल 112 की गाड़ियां घूमती रहती हैं, लेकिन इनके द्वारा नियमित हिदायत देने या कार्रवाई जैसे कदम नहीं उठाये जाते. बहरहाल देखना यह होगा कि क्या सरगुजा पुलिस इस समस्या से शहर को निजात दिलाने कोई ठोस कदम उठाएगी या ऐसे ही ट्रक मालिकों की मनमानी शहर में चलती रहेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.