सरगुजा : सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार (fraudster) किया है. जिले में लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले को झारखंड से गिरफ्तार किया (Cyber fraudster arrested from Jharkhand) गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये है पूरा मामला
14 दिसंबर को अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी होटल व्यवसायी अपने होटल से पार्सल डिलीवरी के लिये जोमैटो में अपना अकाउंट बना रहा था. मोबाइल नम्बर रजिस्टर करने के दौरान 8101378344 नं. से होटल व्यवसायी को फोन आया. जिसके बाद उसने एक लिंक के माध्यम से मोबाइल नम्बर, नाम, दुकान का नाम यू.पी.आई. पिन डालकर भेजा. इसके कुछ ही देर बाद होटल व्यवसायी के यूनियन बैंक खाते से 53,800 रूपये कट गये.
आरोपी झारखंड से पकड़ा गया
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 1322/2021 धारा 420 भा.द.वि. आई.टी. एक्ट की धारा 66 डी, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान प्रार्थी के बैंक खाते से कटे रूपये की छानबीन के लिए तकनीकी जानकारी सायबर सेल से प्राप्त की गई. जांच में आरोपी का पता गिरीडीह झारखण्ड का होना पाया गया.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले के निर्देश में पुलिस अधिकारियों ने आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम तैयार की. पुलिस ग्राम पंडरिया थाना अहिल्यापुर जिला-गिरीडीह झारखंड जाकर आरोपी की तलाश में टीम पहुंची. आरोपी पकड़े जाने के डर से जंगल में बैठकर अपने सेट-अप के साथ ठगी का काम कर रहा था. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरीडीह नक्सली क्षेत्र से आरोपी मो. हब्बिरल्ला को पकड़ लिया.
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो अपने साथियों के साथ गूगल सर्च पर अपना मोबाइल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से रजिस्टर करता है. लोगों के कॉल आने पर उनकी निजी जानकारी गूगल फार्म के माध्यम से ले कर बैंक खाते से राशि ट्रांसफर का वह काम करता था. आरोपियो ने देश के अलग-अलग 20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम किया है. ठगी के पैसे से आरोपी ने मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदी हैं.आरोपी के कब्जे से 06 मोबाइल, एक मोटरसाइकल , 2 लाख 50 हजार रूपये की राशि जब्त की गई.