सरगुजा: अमृत मिशन के तहत शहर में पेयजल सप्लाई के लिए बनाए गए 106 करोड़ का प्रोजेक्ट अब लगभग पूर्ण हो चुका है. शहर के कई क्षेत्रों में घुनघुट्टा नदी से पानी सप्लाई भी शुरू कर दिया गया है. पानी सप्लाई शुरू होने के साथ ही कई वार्डों में पानी नहीं पहुंचने के साथ ही कनेक्टिविटी की समस्याओं का MIC सदस्य ने जायजा लिया.
महामाया पहाड़ पर बने जीएसएलआर टैंक से ओवर फ्लो पानी के तेजी से बहने और पहाड़ के कटाव की समस्या को लेकर नगर निगम के जल प्रदाय शाखा के प्रभारी एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा ने महामाया पहाड़ सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टैंक से ओवरफ्लो होते पानी को रोकने के लिए आटोमेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वे अब तक किए गए कार्यों के साथ ही आगे होने वाले कार्यों की सूची बनाए और सूची के आधार पर ही कार्य करें.
शहर में पेयजल सप्लाई के लिए 106 करोड़ रुपये की लागत से घुनघुट्टा नदी से पानी सप्लाई का प्रोजेक्ट बनाया गया है. अमृत मिशन के इस प्रोजेक्ट के तहत पानी टंकियों का निर्माण करने के साथ ही पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया गया है. पाइप लाइन विस्तार के साथ ही पानी सप्लाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी भी शहर के कई वार्डों में पानी सप्लाई में समस्या आ रही है. ऐसे में नगर निगम के एमआईसी सदस्य जल प्रदाय शाखा प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा और निगम के ईई सुनील सिंह ने अमृत मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया है.
जीएसएलआर टैंक से पानी ओवर फ्लो
महामाया पहाड़ में बने जीएसएलआर टैंक से पानी ओवर फ्लो होने की समस्या सामने आई है. टैंक में पानी भरने के बाद ओवर फ्लो पानी काफी तेजी से पहाड़ से नीचे उतरता है. जिससे पहाड़ की मिट्टी का कटाव हो रहा है और नीचे रहने वाले लोगों में भय का माहौल है. लिहाजा एमआईसी सदस्य ने कहा कि टंकी में पानी भरने के बाद खुद से पम्प बंद हो जाए इसके लिए पानी टंकी में ऑटोमेशन सिस्टम लगाया जाए.
अधिकारियों ने बताया कि टैंक में ऑटोमेशन सिस्टम का प्रावधान है, लेकिन विद्युत सप्लाई की समस्या के कारण यह काम नहीं हो पाया है. जिसपर उन्होंने जल्द से जल्द ऑटोमेशन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऑटोमेशन कार्य होने से पहले पानी को बहने से रोकने के लिए टंकी के चारों ओर नाली का निर्माण किया जाए. उसके पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जमीन के अंदर पहुंचाया जाए. ताकि पहाड़ के कटाव की समस्या न हो.
अब तक हुए इतने काम
अधिकारियों ने बताया कि अमृत मिशन के तहत शहर में 198 किमी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है. इनमें से अब तक 165 किमी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का विस्तार पूर्ण हो चुका है. 4800 कनेक्शन का वितरण भी हो चुका है. वर्तमान में महामाया पहाड़, माखन विहार, पटपरिया, गांधी नगर पानी टंकी से पानी सप्लाई किया जाएगा. इसके साथ ही इससे कुछ पुरानी टंकियों को भी जोड़ा गया है. कनेक्शन का वितरण करने के साथ ही उनमें मीटर भी लगाए जा रहे हैं. पानी के उपयोग के हिसाब से बिल का भुगतान भी होगा.