सरगुजा: कोरोना महामारी की दो भयंकर प्रभावी लहरों के बाद अब पोस्ट कोविड एक स्थायी समस्या सामने आ रही है. ऐसे में सरगुजा में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिये इंतजाम किये गये हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिले भर के CHC और PHC में पोस्ट कोविड ओपीडी संचालित की जा रही है. डॉक्टर फॉर यू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इसके अलवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लैक फंगस या म्यूकोर माइकोसिस के लिये भी व्यवस्था की गई है. लेकिन पोस्ट कोविड के लक्षणों में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर सीधे तौर पर नहीं देखा जा रहा है. कोविड से ठीक होने के बाद एंजायटी या डिप्रेशन के मरीज जरूर देखे जा रहे हैं.
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिले की सभी CHC और PHC में पोस्ट कोविड ओपीडी (post covid opd ) शुरू कर दी है. जिसके तहत अस्पतालों में अलग से पोस्ट कोविड ओपीडी बनाई गई है. पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट के लिये डॉक्टर फॉर यू के अनुबंध पर लिए गए विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद ली जा रही है. डॉक्टर फॉर यू के विशेषज्ञों की टीम (Doctor for You team of experts) लगातार सरगुजा में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अपनी सेवा निःशुल्क दे रही है. इनके ही सहयोग से CHC और PHC में पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट शुरू किया गया है.
ब्लैक फंगस और कोरोना जैसी घातक बीमारियां लोगों के दिमाग को कितना कर रही प्रभावित ?
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्ट कोविड से निपटने के लिए बड़े इंतजाम कर लिए गए हैं. यहां पोस्ट कोविड के लिये अलग से 10 बेड की व्यवस्था है. OPD अलग से संचालित है. इसके साथ ही म्यूकोरमाइकोसिस के मरीजों के लिये यहां अलग से वार्ड, ENT स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है. साथ ही इससे निपटने तमाम इंतजाम मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधन ने कर रखे हैं.
पोस्ट कोविड के रूप में तमाम तरह के लक्षण सामने आ रहे हैं. लेकिन क्या मानसिक रोग भी पोस्ट कोविड के रूप में सामने आ रहे हैं. इस सवाल पर डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया की सीधे तौर पर ऐसी किसी भी रिसर्च का दावा नहीं किया जा सकता. आम तौर पर पोस्ट कोविड में एंजायटी और डिप्रेशन जैसे लक्षण ही देखे जाते हैं. इसके आलवा कोई भी न्यूरोलॉजिकल लक्षण पोस्ट कोविड मरीज में नहीं देखे गये हैं. डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पोस्ट कोविड का मतलब कोविड से ठीक होने के बाद कुछ मरीजों में अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं. इन लक्षणों में एंजायटी और डिप्रेशन के मामले ज्यादा है. एंजायटी में मरीज डरा हुआ रहता है. भूलने की परेशानी, नींद नहीं आने की परेशानी देखी जा रही है. इसके साथ ही डिप्रेशन के भी मामले देखे जा रहे हैं.