ETV Bharat / state

Khelo India Youth Game 2023: सीजी बास्केटबॉल बालिका टीम ने सेमीफाइनल में एमपी गर्ल्स को हराया, आज फाइनल में पंजाब से भिड़त

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल टीम ने मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम को 63-39 से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. शनिवार यानी आज फाइनल में उनका सामना पंजाब से है. बालिका वर्ग का फाइनल दोपहर एक बजे से शुरू होगा. छत्तीसगढ़ की टीम में आदिवासी अंचल की लड़कियां सहित सरगुजा की साक्षी भगत भी शामिल हैं.

cg basketball girls team
छत्तीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल टीम
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल बालिका जूनियर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. मैच में छत्तीसगढ़ की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाब की टीम से होगा. छत्तीसगढ़ टीम की इस सफलता के बाद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा हुआ है.

तमिलनाडु को हराया: मध्यप्रदेश में इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 चल रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भी इंदौर गई है. छत्तीसगढ़ बालिका जूनियर बास्केटबॉल की टीम ने इंदौर में खेले जा रहे मैच के दौरान चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु की टीम को 85-62 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की एंट्री, टेस्ट सीरीज में करेंगे कमेंट्री

संघ के अध्यक्ष ने की सराहना: छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 63-39 अंकों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई है. टीम का फाइनल मैच पंजाब के साथ होगा. इधर टीम की सफलता पर सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने विशेष तौर पर सभी खिलाड़ियों, साईं इंटरनेशनल कोच के राजेश्वर राव, राजेश प्रताप सिंह, उमेश सिंह ठाकुर एवं राधा राव को शुभकामनाएं दी.


टीम भावना से मिलेगी सफलता: छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम की खिलाड़ि साक्षी भगत ने कहा कि "फाइनल मुकाबला में हम जीत कर गोल्ड मेडल प्रदेश के नाम करेंगे. मुकाबला बड़ा है, चुनौती भी बड़ी है लेकिन हम टीम भावना के साथ खेल रहे हैं. हमारे पास बहोत अनुभवी कोच हैं. हम पूरा प्रयास करेंगे कि फाइनल की ट्राफी छत्तीसगढ़ के नाम हो."

सरगुजा: मध्यप्रदेश के इंदौर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल बालिका जूनियर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ की टीम ने सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. मैच में छत्तीसगढ़ की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाब की टीम से होगा. छत्तीसगढ़ टीम की इस सफलता के बाद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा हुआ है.

तमिलनाडु को हराया: मध्यप्रदेश में इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 चल रहा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम भी इंदौर गई है. छत्तीसगढ़ बालिका जूनियर बास्केटबॉल की टीम ने इंदौर में खेले जा रहे मैच के दौरान चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु की टीम को 85-62 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की एंट्री, टेस्ट सीरीज में करेंगे कमेंट्री

संघ के अध्यक्ष ने की सराहना: छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 63-39 अंकों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई है. टीम का फाइनल मैच पंजाब के साथ होगा. इधर टीम की सफलता पर सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने विशेष तौर पर सभी खिलाड़ियों, साईं इंटरनेशनल कोच के राजेश्वर राव, राजेश प्रताप सिंह, उमेश सिंह ठाकुर एवं राधा राव को शुभकामनाएं दी.


टीम भावना से मिलेगी सफलता: छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम की खिलाड़ि साक्षी भगत ने कहा कि "फाइनल मुकाबला में हम जीत कर गोल्ड मेडल प्रदेश के नाम करेंगे. मुकाबला बड़ा है, चुनौती भी बड़ी है लेकिन हम टीम भावना के साथ खेल रहे हैं. हमारे पास बहोत अनुभवी कोच हैं. हम पूरा प्रयास करेंगे कि फाइनल की ट्राफी छत्तीसगढ़ के नाम हो."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.