ETV Bharat / state

National Voter Day : मिलिये सरगुजा की 106 वर्ष की कनक रानी दत्ता से जिन्होंने आज तक मिस नहीं किया मतदान

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी सौ प्रतिशत मतदान न होना लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में सरगुजा की 106 वर्षीय कनक रानी दत्ता (Kanak Rani Dutta) जैसी वृद्ध महिलाएं एक आइडल बनकर सामने आई हैं. कनक ने अपने जीवन काल के सभी निर्वाचन में हिस्सा लिया है. साथ ही मतदान भी किया है.

National Voter Day
सरगुजा की कनक रानी दत्ता आइडल बनकर सामने आई हैं

सरगुजा : देश में निर्वाचन आयोग 1950 में अस्तित्व में आया. 25 जनवरी को 2011 से ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सह मतदाता जागरूकता दिवस (National Voter Day) के रूप मनाया जाने लगा. स्वास्थ्य और मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए सबसे अहम कड़ी भी मतदाताओं की जागरूकता पर ही टिकी है. क्योंकि मतदाता ही लोकतंत्र में सत्ता की राह तय करते हैं. ऐसे में देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी सौ प्रतिशत मतदान न होना लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में सरगुजा की 106 वर्षीय कनक रानी दत्ता जैसी वृद्ध महिलाएं एक आइडल बनकर सामने आई हैं. कनक ने अपने जीवन काल के सभी निर्वाचन में हिस्सा लिया है. साथ ही मतदान भी किया है. बीते कुछ वर्षों से इनका स्वास्थ्य खराब रहता है. सहारे से उठाना-बिठाना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद कनक निश्चित रूप से मतदान करने जाती हैं.

106 वर्ष की कनक रानी दत्ता ने कभी वोट मिस नहीं किया
सरगुजा : स्वीप की ब्रांड अम्बेसडर 104 वर्षीय कनक रानी ने किया वोट

देश के अधिकांश हिस्सों में कहीं 60 तो कहीं 70 प्रतिशत होता है मतदान
जहां देश के ज्यादातर चुनावों में मतदान का प्रतिशत कहीं 60 से कहीं 70 प्रतिशत तक देखा जाता है. आज भी देश के विभिन्न निर्वाचनों में शत प्रतिशत या उसके करीब भी मतदान नहीं होते. मतलब इतने लोगों को या तो लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है या फिर वो लोकतांत्रिक प्रणाली में अपने एक मत की ताकत को नहीं समझते हैं . तभी तो मतदान प्रतिशत कम होते हैं. ऐसे में कनक रानी दत्ता जैसी महिलाएं समाज के लिए उदाहरण पेश करती हैं. कनक शरीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. उम्र भी 106 वर्ष हो चुकी है, लेकिन वो मतदान जरूर करती हैं.

सरगुजा : देश में निर्वाचन आयोग 1950 में अस्तित्व में आया. 25 जनवरी को 2011 से ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस सह मतदाता जागरूकता दिवस (National Voter Day) के रूप मनाया जाने लगा. स्वास्थ्य और मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए सबसे अहम कड़ी भी मतदाताओं की जागरूकता पर ही टिकी है. क्योंकि मतदाता ही लोकतंत्र में सत्ता की राह तय करते हैं. ऐसे में देश की आजादी के इतने वर्ष बाद भी सौ प्रतिशत मतदान न होना लोकतांत्रिक प्रणाली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे में सरगुजा की 106 वर्षीय कनक रानी दत्ता जैसी वृद्ध महिलाएं एक आइडल बनकर सामने आई हैं. कनक ने अपने जीवन काल के सभी निर्वाचन में हिस्सा लिया है. साथ ही मतदान भी किया है. बीते कुछ वर्षों से इनका स्वास्थ्य खराब रहता है. सहारे से उठाना-बिठाना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद कनक निश्चित रूप से मतदान करने जाती हैं.

106 वर्ष की कनक रानी दत्ता ने कभी वोट मिस नहीं किया
सरगुजा : स्वीप की ब्रांड अम्बेसडर 104 वर्षीय कनक रानी ने किया वोट

देश के अधिकांश हिस्सों में कहीं 60 तो कहीं 70 प्रतिशत होता है मतदान
जहां देश के ज्यादातर चुनावों में मतदान का प्रतिशत कहीं 60 से कहीं 70 प्रतिशत तक देखा जाता है. आज भी देश के विभिन्न निर्वाचनों में शत प्रतिशत या उसके करीब भी मतदान नहीं होते. मतलब इतने लोगों को या तो लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है या फिर वो लोकतांत्रिक प्रणाली में अपने एक मत की ताकत को नहीं समझते हैं . तभी तो मतदान प्रतिशत कम होते हैं. ऐसे में कनक रानी दत्ता जैसी महिलाएं समाज के लिए उदाहरण पेश करती हैं. कनक शरीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. उम्र भी 106 वर्ष हो चुकी है, लेकिन वो मतदान जरूर करती हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.