सरगुजा: दुनिया भर को कोराना वायरस ने तबाही का काला दिन दिखाया है. हर तबका और हर व्यापार को धराशायी किया है. वर्ष 2020 ने लोगों को जितने बुरे दिन दिखाये हैं, शायद ऐसे दिन कई सदियों में नहीं देखे गए. नये वर्ष में हर किसी को बीती बातों को भूलकर नया भविष्य गढ़ने की सोचना चाहिए. 'जो बीत गया सो बात गई बीती बातों से लेना क्या'. ऐसी ही धारणाओं के साथ ETV भारत आपको सौगातों की जानकारी दे रहा है. सरगुजा जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को वर्ष 2021 में कौन सी सौगातें मिलने जा रही है ?. इन सभी बातों को लेकर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता से बातचीत की गई है.
सवाल: 2021 में ग्रामीण क्षेत्रों को कौन-कौन सी सौगातें मिलेगी ?
जवाब- जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में बहुत से बदलाव आपको देखने को मिलेंगे. प्रदेश में सरकार बनने के बाद दूसरा वर्ष कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित रहा. काम हुए पर बहुत कम हुए हैं. सरकार का तीसरा वर्ष आने वाला है. इस वर्ष में विकास के कार्य दिखेंगे.
राकेश गुप्ता ने बताया कई सड़कों की सौगात मिल चुकी है. निर्माण नये वर्ष में दिखेगा. सिंचाई के लिए एक बड़ी उपलब्धि मिल चुकी है. नए वर्ष में काम पूर्ण हो जाएगा. किसानों के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. नई समितियों का भवन गोदाम बनाया जा रहा है. गोदाम पूर्ण स्वरूप इसी वर्ष बन जाएगा.
सवाल: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर क्या योजना है ?
जवाब - राकेश गुप्ता ने बताया स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का अलग-अलग सेटअप इस वर्ष में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही 4 नए पीएससी और 8 उप स्वास्थ्य केंद्र नवीन भवन के साथ जिले में देखने को मिलेंगे.
सवाल: 3 शिक्षा के क्षेत्र में क्या तैयारियां हैं ?
जवाब- राकेश गुप्ता ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में जिले में 40 मॉडल स्कूल इस वर्ष में दिखेंगी. बाकी स्कूलों में भी बदलाव देखने को मिलेगा. संख्या के आधार पर स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण होगा. बहु प्रतीक्षित एजुकेशन हब अपने स्वरूप में आ जाएगा.
जिले को मिलेगा एकलव्य आवासीय विद्यालय
राकेश गुप्ता ने कहा इस वर्ष जिले को एक बड़ी सौगात मिलेगी. जिले को एकलव्य आवासीय विद्यालय मिलने जा रही है. वर्ष 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वर्ष 2021 में पीजी कॉलेज, विज्ञान महाविद्यालय, सरगुजा यूनिवर्सिटी का भवन कार्य पूर्ण हो जाएंगे. उम्मीद है कि इस वर्ष में विश्व विद्यालय भी अपने नये भवन में शिफ्ट हो जाएगा.