ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर के खबर का असर, आवारा मवेशी पहुंचे अपने घर - आवारा मवेशियों

जिले की मुख्य सड़कों को मवेशी अपना अड्डा बनाये रखते थे. शहरवासियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद मामले में निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

ETV भारत की खबर के बाद जागा निगम प्रशासन
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: शहर की सड़कों को आवारा मवेशियों से काफी हद तक निजात मिल चुका है. जिले की मुख्य सड़कों को मवेशी अपना अड्डा बनाये रखते थे. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. शहरवासियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद मामले में निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है. निगम प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा है.

ETV भारत की खबर के बाद जागा निगम प्रशासन

ETV भारत की खबर के बाद मेयर अजय तिर्की ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात की थी. पिछले एक सप्ताह में आवारा मवेशियों पर निगम इतना सख्त हुआ है कि, अब तक 167 मवेशी को शहरी गौठान के नाम से बने नए कांजी हाउस में भेज दिया गया है. इसके अलावा मवेशी पालकों से 48 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

अब नहीं छोड़ते हैं मवेशी
नगर निगम ने पशु पालकों से अपील की थी कि वे अपने मवेशी को सड़क पर न छोड़ें, लेकिन हालात जस के तस बने थे, जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम के अधिकारी आवारा मवेशियों को कांजी हाउस भेज रहे हैं. साथ ही मामले में दोषी मवेशी पालकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

सरगुजा: शहर की सड़कों को आवारा मवेशियों से काफी हद तक निजात मिल चुका है. जिले की मुख्य सड़कों को मवेशी अपना अड्डा बनाये रखते थे. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. शहरवासियों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद मामले में निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है. निगम प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजा है.

ETV भारत की खबर के बाद जागा निगम प्रशासन

ETV भारत की खबर के बाद मेयर अजय तिर्की ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात की थी. पिछले एक सप्ताह में आवारा मवेशियों पर निगम इतना सख्त हुआ है कि, अब तक 167 मवेशी को शहरी गौठान के नाम से बने नए कांजी हाउस में भेज दिया गया है. इसके अलावा मवेशी पालकों से 48 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.

अब नहीं छोड़ते हैं मवेशी
नगर निगम ने पशु पालकों से अपील की थी कि वे अपने मवेशी को सड़क पर न छोड़ें, लेकिन हालात जस के तस बने थे, जिसपर कार्रवाई करते हुए निगम के अधिकारी आवारा मवेशियों को कांजी हाउस भेज रहे हैं. साथ ही मामले में दोषी मवेशी पालकों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

Intro:सरगुजा : शहर की सड़कों पर बेलगाम घूम रहे आवारा मवेशियों से शहर वासियों को काफी हद तक निजात मिल चुकी है, मवेशी सड़क पर अड्डा बनाये रहते थे, नतीजन सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक जाम की स्थिति से लोग परेशान थे, ईटीव्ही भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से लिया और ख़बर के माध्यम से निगम प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।

खबर के बाद नगर निगम के मेयर डॉ अजय तिर्की ने तुरंत संज्ञान लिया था और कार्रवाई की बात की थी और बीते एक सप्ताह में आवारा मवेशियों पर निगम इतना सख्त हुआ है की अब तक 167 मवेशी शहरी गौठान के नाम से बने नए कांजी हाउस भेजे जा चुके हैं वहीं 48 हजार का जुर्माना भी नगर निगम मवेशियों के मालिकों से वसूल चुका है।Body:हालाकी नगर निगम ने पशु पालकों को मवेषी सड़क पर ना छोड़ने की बहोत अपील की थी कई बार समझाइस दी थी, लेकिन आलम जस का तस था, लेकिन जब पानी सर के ऊपर निकल गया तो शुरू हुई कार्रवाई और अब जुर्माने के डर से लोग अपने मवेषी खुले नही छोड़ रहे हैं और आवारा मवेषी कांजी हाउस में सुरक्षित रखे जा चुके हैं।

बाईट01_डॉ अजय तिर्की (मेयर )

देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.