सरगुजा: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को अंबिकापुर के गंगापुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से भोजन, स्वास्थ्य जांच और साफ-सफाई की जानकारी ली. साथ ही उनका हाल-चाल भी पूछा. इस पर मजदूरों ने बताया कि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में उनके लिए खाने और नाश्ते का उत्तम व्यवस्था है. जो समय पर उन्हें मिल रहा है. स्वास्थ्य जांच भी रोज होता है. उन्होंने कहा कि वे टेंशन फ्री होकर क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा कर रहे हैं.
खाद्य मंत्री ने गंगापुर स्थित नवीन प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, पिछड़ा वर्ग नवीन कन्या प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास और नई दिशा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मंत्री ने मजदूरों से कहा कि तेज गर्मी पड़ रही है कूलर की जरूरत हो तो बताए. इस पर प्री-मैट्रिक छात्रावास के मजदूरों ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर होने की वजह से कमरे में गर्मी कम पड़ती है. कमरों के लिए पंखे ही काफी है.
पढ़ें: कलेक्टर ने किया कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण, लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए मांगे प्रस्ताव
मंत्री अमरजीत भगत ने दो मंजिला नई दिशा क्वॉरेंटाइन सेंटर में कूलर लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रावास के बॉउंड्री वॉल की ऊंचाई बढ़ाने और CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं छात्रावास परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. साथ ही मजदूरों के लिए खाना बनाने की जगह से करीब 30 मीटर लंबी नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि पानी का जमाव आस-पास न हो. खाद्य मंत्री ने बचे हुए खाद्य सामग्री और दोना पत्तल का निपटारा करने के लिए उचित रीति अपनाने के निर्देश दिए हैं.