ETV Bharat / state

सरगुजा में आग ही आग: ATM सहित लाखों रुपये जल गए, 9 किसानों की फसलें राख

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में आग ने आतंक मचाया हुआ है. लुंड्रा में भी एक अगलगी की घटना हुई है. इस घटना में सेन्ट्रल बैंक की एटीएम मशीन जल गई. इस एटीएम के कितने रुपये थे, अभी तक पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ 9 किसानों की फसल में आग लग गई. जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है.

फसल में आग
फसल में आग

सरगुजा: बीती रात शहर से लगे ग्राम परसा के उरांव पारा में आपराधिक तत्वों ने किसानों के पैरा, धान और सरसों की खली को आग लगा दिया. आधी रात गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के पैरा, धान एवं सरसों के ढेर में लगी आग के बाद हड़कंप मच गया. जब तक ग्रामीणों को इसका अंदाजा होता आग फैल चुकी थी. सुबह में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, दूसरी तरफ लुंड्रा में एटीएम में आग लगने से लाखों रुपए जल गए.

यह भी पढ़ें: निलंबित IPS जीपी सिंह की 14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड, अब 28 को होगी सुनवाई


किसानों की फसल में लगी आग, नुकसान
बताया जा रहा है कि शहर से लगे ग्राम परसा के उरांव पारा के किसानों ने अपने घर के बाहर धान के पैरा की छल्ली लगाकर रखा था. जबकि कुछ किसानों ने धान व सरसों को सुखाने के लिए रखा हुआ था. इस दौरान रात लगभग एक बजे कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने किसानों के पैरा एक लाइन से पैरा को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में गांव के गुलाब मिंज, भधवा कुजूर, मोहर साय कुजूर, महादेव मिंज, महाजन मिंज, सहाल मिंज के पैरा जलकर खाक हो गए.

वहीं, गांव के अमित मिंज, रामबली व खोरा मिंज की सूखने के लिए रखे गए धान और सरसों भी आग की चपेट में आ गए. देर रात हुई इस आगजनी की सूचना सुबह 5.30 बजे दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत एवं तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया. इस आगजनी में 6 किसानों का पैरा पूरी तरह से जल गया. जबकि तीन किसानों के धान और सरसों की फसल को किसी तरह बचा लिया गया. इस घटना के पीछे अपराधी किस्म के युवकों का हाथ माना जा रहा है जिन्होंने जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया है.

शार्ट सर्किट से जली एटीएम मशीन
लुंड्रा में भी एक आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में सेन्ट्रल बैंक की एटीएम मशीन जल गई. बीती रात लुंड्रा स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन में अचानक आग लग गई. एटीएम मशीन में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास भी ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया. ग्रामीणों ने आग पर दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया.

फिलहाल मशीन में कितने रुपए थे इस बात का पता नहीं चल सका है. लेकिन एटीएम में लाखों रुपए थे. जिनके जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लुंड्रा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली कंपनी को सूचित किया गया है. कम्पनी के टेक्नीशियन के आने के बाद ही आग से हुए नुकसान का आंकलन हो सकेगा.

सरगुजा: बीती रात शहर से लगे ग्राम परसा के उरांव पारा में आपराधिक तत्वों ने किसानों के पैरा, धान और सरसों की खली को आग लगा दिया. आधी रात गांव में आधा दर्जन से अधिक किसानों के पैरा, धान एवं सरसों के ढेर में लगी आग के बाद हड़कंप मच गया. जब तक ग्रामीणों को इसका अंदाजा होता आग फैल चुकी थी. सुबह में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, दूसरी तरफ लुंड्रा में एटीएम में आग लगने से लाखों रुपए जल गए.

यह भी पढ़ें: निलंबित IPS जीपी सिंह की 14 दिन बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड, अब 28 को होगी सुनवाई


किसानों की फसल में लगी आग, नुकसान
बताया जा रहा है कि शहर से लगे ग्राम परसा के उरांव पारा के किसानों ने अपने घर के बाहर धान के पैरा की छल्ली लगाकर रखा था. जबकि कुछ किसानों ने धान व सरसों को सुखाने के लिए रखा हुआ था. इस दौरान रात लगभग एक बजे कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने किसानों के पैरा एक लाइन से पैरा को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में गांव के गुलाब मिंज, भधवा कुजूर, मोहर साय कुजूर, महादेव मिंज, महाजन मिंज, सहाल मिंज के पैरा जलकर खाक हो गए.

वहीं, गांव के अमित मिंज, रामबली व खोरा मिंज की सूखने के लिए रखे गए धान और सरसों भी आग की चपेट में आ गए. देर रात हुई इस आगजनी की सूचना सुबह 5.30 बजे दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल प्रभारी अंजनी तिवारी के नेतृत्व में पहुंची टीम द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत एवं तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया. इस आगजनी में 6 किसानों का पैरा पूरी तरह से जल गया. जबकि तीन किसानों के धान और सरसों की फसल को किसी तरह बचा लिया गया. इस घटना के पीछे अपराधी किस्म के युवकों का हाथ माना जा रहा है जिन्होंने जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया है.

शार्ट सर्किट से जली एटीएम मशीन
लुंड्रा में भी एक आगजनी की घटना हुई है. इस घटना में सेन्ट्रल बैंक की एटीएम मशीन जल गई. बीती रात लुंड्रा स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन में अचानक आग लग गई. एटीएम मशीन में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास भी ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया. ग्रामीणों ने आग पर दमकल टीम के पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया.

फिलहाल मशीन में कितने रुपए थे इस बात का पता नहीं चल सका है. लेकिन एटीएम में लाखों रुपए थे. जिनके जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लुंड्रा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली कंपनी को सूचित किया गया है. कम्पनी के टेक्नीशियन के आने के बाद ही आग से हुए नुकसान का आंकलन हो सकेगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.