सरगुजाः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों के हित के लिए कई काम किए गए. किसानों की समृद्धि के लिये कांग्रेस सरकार ने कर्जमाफी जैसा बड़ा फैसला तक लिया, जिसका सीधा असर सरकार के खजाने पर पड़ा. इस बीच छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां जो लोग किसान नहीं हैं, उनके खाते में 16 लाख तक की कृषि ऋण राशि (Farm loan money) आई है और उन्हें भनक तक नहीं लगी. लेकिन ज्यादातर किसानों के खाते में कर्ज की राशि आई है पर उन्हें पता तक नहीं कि वो राशि कब आई और कब खाते से निकाल ली गई. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न तो किसान है न ही उनके पास जमीन है. ऐसे लोगों के खाते में भी ऋण राशि आई है.
नहीं किया ऋण आवेदन
कई लोगों ने इसकी शिकायत की है कि उसमें कुछ तो किसान भी नहीं हैं और न ही उन्होंने किसान ऋण का आवेदन किया था. बावजूद इसके उनके खाते में ऋण की राशी (Fraud in surguja agricultural loan case) गई. जब उन्होंने खाते को अपडेट किया तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में इतनी बड़ी रकम आई थी. इसमें आश्चर्य की बात तो ये है कि राशि आई और निकाल भी ली गई लेकिन इन लोगों को पता तक नहीं चल पाया.
एक नहीं कई मामले हुए उजागर
सरगुजा जिले के लखनपुर क्षेत्र के चांदो गांव में रहने वाले कैलाश ने जब अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाला, तो उसे पता चला कि उसके नाम से 16 लाख रुपये का कृषि ऋण लिया गया है. वह पैसा खाते से आहरित भी हो चुका है. जबकी कैलाश ने ना कोई ऋण कभी मांगा और ना ही उसके पास खेती करने के लिये कोई जमीन है. इतना ही नहीं इस क्षेत्र में 5 ऐसे किसान हैं, जिनके नाम से अलग-अलग राशियों का लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया गया (People became indebted without taking loan in Surguja) है.
अधिकारियों से पीड़ित करेंगे शिकायत
सभी अब प्रशासन से शिकायत करने की बात कह रहे हैं. कैलाश राम के 16 लाख के लोन के अलावा, इस क्षेत्र में मोहम्मद तालिब का 89754, सतपाल का 1 लाख 25 हजार , मंगल साय का 1 लाख 15 हजार, प्रेमश्वर का 1 लाख 12 हजार, शोभनाथ का 1 लाख रुपये का कृषि ऋण ऐसा है. जो इन्होंने लिया ही नही है. ना ही लोन की राशि इन्हें मिली है. लेकिन बैंक स्टेमेन्ट में यह मामला इन लोगों की मुसीबत का कारण बन चुका है. अब इस मुसीबत से निपटने को किसान अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं.
कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
हालांकि किसानों की शिकायत कलेक्टर तक नही पहुंच सकी है. कलेक्टर ने कहा कि शिकायत आने पर जांच करायी जायेगी. अगर ऐसा हुआ है तो यह बेहद गंभीर विषय है, दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.