सरगुजा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में ETV भारत ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की. इस बातचीत में सिंहदेव ने विस्तृत ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति, गांव की चुनौतियों और समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की, जिसमें सरकार की तरफ से किए जाने वाले उपाय भी शामिल थे.
सिंहदेव ने बताया कि, 'पंच परमेश्वर होता है. पंच चाहे तो प्रधानमंत्री को भी अपने क्षेत्र से चुनाव हरा दे. क्योंकि ये चुनाव राजनितिक नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर लड़ा जाता है. ये बात अलग है कि किसी न किसी दल से संबंध होने के नाते हम कह देते हैं कि हमारा उम्मीदवार है. उन्होंने कहा कि, 'जिसकी सत्ता प्रदेश में होती है लोग चाहते हैं कि उस दल से जुड़े लोग जीतकर आएं, ताकि सरकार के सहयोग से लोगों के काम हो सके.
'भतीजे आदित्येश्वर के प्रचार से दूर सिंहदेव'
बता दें कि मंत्री सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं सिंहदेव की ओर से किसी भी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया गया. इसके पीछे के कारण जब हमने जानना चाहा तो मंत्री ने कहा कि अगर आदित्येश्वर को लोग चुनना चाहते हैं तो, उनकी योग्यता के आधार पर चुने कि वो लोगों के काम को करा सकते हैं या नही, लोगों की बातें सुनने लायक हैं या नहीं.
'खुद अपने दम पर आदित्येश्वर हासिल करे मुकाम'
इसके साथ ही प्रचार न करने कि मुख्य वजह सिंहदेव ने बताई कि, 'वो आदित्येश्वर को एक स्वतंत्र जनता का प्रतिनिधि बनता देखना चाहते हैं. वो ये नहीं चाहते थे कि आदित्येश्वर के ऊपर किसी का नाम लगा रहे. जनता और जनता के जनप्रतिनिधि के बीच कोई तीसरा व्यक्ति न हो'. इसी कारण सिंहदेव ने भतीजे आदित्येश्वर का प्रचार नहीं किया.