ETV Bharat / state

ग्राम सरकार : सड़क, पानी और बिजली वाले इस गांव को सांसद ने लिया गोद - सांसद ने लिया गोद

ग्राम सरकार के तहत ETV भारत की टीम ने गांव का दौरा किया और जाना वहां का हाल.

देंखे ETV भारत की रिपोर्ट
देंखे ETV भारत की रिपोर्ट
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : विकास में पिछड़े गांवों को विकसित करने के लिए केंद्र ने आदर्श ग्राम योजना चलाई और इसके तहत सांसदों को गांवों को गोद लेकर उन्हें विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. आने वाले दिनों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं ऐसे में ETV भारत की टीम गांवों में पहुंची और उनका हाल जाना.

देंखे ETV भारत की रिपोर्ट

इन्हीं गांवों में से एक है उदयपुर विकासखंड के सोनतराई ग्राम पंचायत का आश्रित गांव मृगाडांड़, जिसे सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गोद लिया है. गांव में पहुंचने पर टीम ने पाया कि गांव पहले से ही विकसित है. गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं.

पढ़े: पंचायत चुनाव: मतदाता अलग-अलग रंग के 4 मतपत्रों का करेंगे उपयोग

ये गांव अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर बसा है. विकासखंड मुख्यालय उदयपुर का अधिकांश हिस्सा इसी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आता है. खुद उदयपुर थाना भी इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बना हुआ है, अब भला इस गांव में विकास की कमी भला क्यों होती, लिहाजा गांव में लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने 3 गांव को लिया गोद

रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ से इकलौती केंद्रीय राज्य मंत्री है. 18 अक्टूबर को रेणुका सिंह ने अपनी लोकसभा क्षेत्र के 3 गांवों को गोद लिया था. सरगुजा के इस गोद लिए गांव में विकास के जो भी काम हुए हैं वो पहले से ही हैं. सांसद को गांव को गोद लिए हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन गांव में अब तक किसी नए विकासकार्य की ईंट तक नहीं रखाई है.

गांव में मौजूद सुविधाएं

  • स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली
  • पानी, पीएम आवास योजना के तहत मकान
  • सोलर सिस्टम से चलने वाला स्वचलित जल प्रदाय संयंत्र
  • 2 किमी दूरी पर प्राथमिक और हायर सेकंडरी स्कूल
  • उदयपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन

वर्तमान सरपंच लगातार 10 साल से इस गांव की सत्ता में काबिज हैं और उनका मानना है कि यहां लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गांव के सरपंच का कहना है कि, 'गांव पंडो जनजातीय बाहुल गांव है ऐसे में उनके रोजगार की व्यवस्था नहीं है.

गांव में पहले से ही सारी सुविधाएं हैं, जबकि अब भी ऐसे कई गांव है जो विकास से कोसो दूर हैं और बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की बांट जोह रहे हैं, लेकिन फिर भी सांसद ने इस गांव को गोद लिया है तो अब देखना होगा कि सांसद रेणुका सिंह गांव में और क्या विकास कार्य करती हैं.

सरगुजा : विकास में पिछड़े गांवों को विकसित करने के लिए केंद्र ने आदर्श ग्राम योजना चलाई और इसके तहत सांसदों को गांवों को गोद लेकर उन्हें विकास के पथ पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. आने वाले दिनों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं ऐसे में ETV भारत की टीम गांवों में पहुंची और उनका हाल जाना.

देंखे ETV भारत की रिपोर्ट

इन्हीं गांवों में से एक है उदयपुर विकासखंड के सोनतराई ग्राम पंचायत का आश्रित गांव मृगाडांड़, जिसे सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गोद लिया है. गांव में पहुंचने पर टीम ने पाया कि गांव पहले से ही विकसित है. गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी तमाम मूलभूत सुविधाएं हैं.

पढ़े: पंचायत चुनाव: मतदाता अलग-अलग रंग के 4 मतपत्रों का करेंगे उपयोग

ये गांव अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर बसा है. विकासखंड मुख्यालय उदयपुर का अधिकांश हिस्सा इसी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आता है. खुद उदयपुर थाना भी इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बना हुआ है, अब भला इस गांव में विकास की कमी भला क्यों होती, लिहाजा गांव में लगभग सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने 3 गांव को लिया गोद

रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ से इकलौती केंद्रीय राज्य मंत्री है. 18 अक्टूबर को रेणुका सिंह ने अपनी लोकसभा क्षेत्र के 3 गांवों को गोद लिया था. सरगुजा के इस गोद लिए गांव में विकास के जो भी काम हुए हैं वो पहले से ही हैं. सांसद को गांव को गोद लिए हुए तीन महीने हो चुके हैं, लेकिन गांव में अब तक किसी नए विकासकार्य की ईंट तक नहीं रखाई है.

गांव में मौजूद सुविधाएं

  • स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली
  • पानी, पीएम आवास योजना के तहत मकान
  • सोलर सिस्टम से चलने वाला स्वचलित जल प्रदाय संयंत्र
  • 2 किमी दूरी पर प्राथमिक और हायर सेकंडरी स्कूल
  • उदयपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन

वर्तमान सरपंच लगातार 10 साल से इस गांव की सत्ता में काबिज हैं और उनका मानना है कि यहां लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गांव के सरपंच का कहना है कि, 'गांव पंडो जनजातीय बाहुल गांव है ऐसे में उनके रोजगार की व्यवस्था नहीं है.

गांव में पहले से ही सारी सुविधाएं हैं, जबकि अब भी ऐसे कई गांव है जो विकास से कोसो दूर हैं और बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की बांट जोह रहे हैं, लेकिन फिर भी सांसद ने इस गांव को गोद लिया है तो अब देखना होगा कि सांसद रेणुका सिंह गांव में और क्या विकास कार्य करती हैं.

Intro:सरगुज़ा : आदिवासी बाहुल्य सरगुज़ा जिले में आज भी कई ऐसे दूरस्त और पहुंचविहीन गांव हैं जो मूलभूत सुविधाओं को भी मोहताज हैं.. लेकिन इन गांवों को छोड़ सरगुज़ा सांसद और केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने आदर्श ग्राम बनाने के लिये एक ऐसे गांव को गोद लिया जो अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे पर बसा है, विकासखंड मुख्यालय उदयपुर का अधिकांश हिस्सा इसी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आता है, खुद उदयपुर थाना भी इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बना हुआ है, अब भला इस गांव में विकास की कमी भला क्यों होती, लिहाजा गांव में लगभग सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हम बात कर रहे हैं उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोन तराई के आश्रित ग्राम मृगाडाँड़ की जिसे सांसद ने गोद लिया है, वो भी ऐसी सांसद जो छत्तीसगढ़ से नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में अकेली मंत्री हैं, 18 अक्टूबर को रेणुका सिंह ने अपनी लोकसभा क्षेत्र के 3 गांवो को गोद लिया था, लेकिन फिलहाल सरगुज़ा के इस गोद ग्राम में विकास के जो भी काम हुए हैं वो पहले से ही हैं फिलहाल सांसद के द्वारा कोई भी नई योजना नही शुरू की गई है।

गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पानी, पीएम आवास जैसी सभी सुविधा उपलब्ध है, सोलर सिस्टम से चलने वाला स्वचालित जल प्रदाय संयत्र यहां लगा हुआ है, गांव में 2 किलोमीटर की दूरी पर ही प्राथमिक स्कूल से लेकर हायर सेकेंड्री स्कूल तक की शासकीय शिक्षा उपलब्ध है, कुछ ही दूर में उदयपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, गांव में सामुदायिक भवन भी बना हुआ है। ETV भारत की टीम जब इस गांव में पहुँची तो यह गांव सुविधाओं से सम्पन्न दिखा, लेकिन फिर भी ग्रामीणों की मांग एक सड़क के निर्माण की है और खेत मे सिंचाई के लिए अधिक पावर के पम्प चलाने के लिए वोल्टेज की समस्या के समाधान की है।




Body:वर्तमान सरपंच लगातार 10 वर्षो से इस ग्राम सरकार की सत्ता में काबिज हैं और उनका मानना है की लगभग सभी सुविधाएं यहां हैं, राजस्व और वन भूमि होने के बीच सड़क का मामला फंसा था जिस समस्या को सरपंच के प्रयास से तहसीलदार ने नजरी नक्सा जारी कर दूर कर दिया है, लिहाजा जिस सड़क की मांग हो रही है अब वह भी बन जाएगी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बताते हैं की गांव में का बेहतर विकास हुआ है, लेकिन अब सांसद ने गोद लिया है तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।

बहरहाल गांव के सरपंच भी मानते हैं और हमे भी इस गांव में समस्या के नाम पर अगर कुछ दिखा तो वह यही है की पंडो जनजातीय बाहुल्य गांव हैं और यहां जरूरत है इन लोगो को रोजगार के साथ साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की जिससे ना सिर्फ गांव चमके बल्कि गांव में रहने वाले लोगो के चेहरों पर भी चमक आ सके।


Conclusion:बाईट01_चेतन राम, ग्रामीण (सफेद हाफ स्वेटर,नाइक की टोपी)

बाइट02_धीरन, ग्रामीण (आसमानी शर्ट में)

बाईट03_कलम साय, ग्रामीण (नीले चेक वाला गमछा गले में)

बाईट04_नवल सिंह वरकड़े (काले कोट में)

बाईट05_पारस पैकरा, सीईओ जनपद उदयपुर (ग्रे कोट में)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.