ETV Bharat / state

मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद - सरगुजा

गौतमी हाथियों के दल ने मैनपाट वनपरिक्षेत्र के इलाके में जमकर उत्पात मचाया है. दूसरी ओर मैनपाट वन अमला चैन की नींद सो रहा है.

मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के इलाके में लंबे समय से गौतमी हाथियों के दल ने उत्पात मचाया हुआ है. हाथियों का दल रिहायसी इलाकों में आकर उत्पात मचा रहा है. ग्रामीण इन हाथियों के दल से त्रस्त हैं और दहशत में जीने को मजबूर हैं.

मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद

ग्रामीणों ने बताया कि 'मैनपाट वन अमला भी हाथियों को खदेड़ने में सक्रिय नहीं है. अनाज की तलाश में हाथी उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घरों को ढाह रहे है'

आलू अनुसंधान केंद्र में घुसा हाथियों का दल

गौतमी हाथियों का दल बीती रात को मैनपाट के आलू अनुसंधान केंद्र में घुस गया और आलू की फसल को बर्बाद करते हुए जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें :सरगुजा: मवेशी चराकर लौट रही महिला पर भालू ने कर दिया हमला

खोखले साबित हुए दांवे

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से 3 लाख की लागत से मंगाया गया रेडियो कॉलर हाथियों में इस उद्देश्य से लगाया गया था कि हाथियों के लोकेशन मिलने पर ग्रामीणों को पहले से अलर्ट कर दिया जाएगा, लेकिन सारे दांवे खोखले साबित हो रहे हैं. हाथियों के उत्पात पर ETV Bharat ने मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी पीपी चौबे से बात करनी चाही, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

सरगुजा : जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के इलाके में लंबे समय से गौतमी हाथियों के दल ने उत्पात मचाया हुआ है. हाथियों का दल रिहायसी इलाकों में आकर उत्पात मचा रहा है. ग्रामीण इन हाथियों के दल से त्रस्त हैं और दहशत में जीने को मजबूर हैं.

मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात, आलू की फसल को किया बर्बाद

ग्रामीणों ने बताया कि 'मैनपाट वन अमला भी हाथियों को खदेड़ने में सक्रिय नहीं है. अनाज की तलाश में हाथी उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के घरों को ढाह रहे है'

आलू अनुसंधान केंद्र में घुसा हाथियों का दल

गौतमी हाथियों का दल बीती रात को मैनपाट के आलू अनुसंधान केंद्र में घुस गया और आलू की फसल को बर्बाद करते हुए जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया.

पढ़ें :सरगुजा: मवेशी चराकर लौट रही महिला पर भालू ने कर दिया हमला

खोखले साबित हुए दांवे

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से 3 लाख की लागत से मंगाया गया रेडियो कॉलर हाथियों में इस उद्देश्य से लगाया गया था कि हाथियों के लोकेशन मिलने पर ग्रामीणों को पहले से अलर्ट कर दिया जाएगा, लेकिन सारे दांवे खोखले साबित हो रहे हैं. हाथियों के उत्पात पर ETV Bharat ने मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी पीपी चौबे से बात करनी चाही, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Intro:मैनपाट~सरगुजा जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र के कई इलाकों में लम्बे समय से गौतमी हाथियों के दल का उत्पात जारी है। मैनपाट के ग्रामीण इन गौतमी हाथियों के दल से त्रस्त है क्योंकि यह हाथियों का दल अचानक से रिहायसी इलाकों में आकर भोजन की तलाश उत्पात मचा रहा है और अनाज की तलाश में ग्रामीणों के घरों को ढहा दे रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं मैनपाट वन अमला भी हाथियों को खदेड़ने में अपना सक्रियता नहीं दिखा रहा है जिससे ग्रामीण डरे हुए है।

Body:दरअसल,गौतमी हाथियों का दल बीते रात मैनपाट के आलू अनुसंधान केंद्र में घुस गया और आलू के फसलों को बर्बाद करते हुए जमकर उत्पात मचाया। यहाँ आलू के फसलों को उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया।

ज्ञातव्य हो कि दक्षिण अफ्रीका से 3 लाख की लागत से मंगाया गया रेडियों कॉलर हाथियों को इस उद्देश्य से लगाया गया था कि उनकी लोकेशन मिलने के बाद ग्रामीणों को पहले ही अलर्ट कर दिया जाए किन्तु जमीनी स्तर पर यह दावा सफल होता प्रतीत नहीं दिख रहा है।

गौरतलब हो कि पूरे सरगुजा संभाग में रेडियो कॉलर लगे हुए हाथी आये दिन भोजन की तलाश में ग्रामीणों के घरों को ढहा दे रहे है वहीं मैनपाट के ग्रामीण गौतमी हाथियों के दल से त्रस्त है। वहीं वन अमला हाथियों को खदेड़ने में सुस्त नजर आ रही है।Conclusion:मैनपाट में गौतमी हाथियों के दल के द्वारा आये दिन हो रहे उत्पात के संबंध में Etv Bharat ने मैनपाट वन परिक्षेत्र अधिकारी की बाईट लेने के लिए पी.पी.चौबे से बात करनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।

विजुअल 01~गौतमी हाथियों के दल के द्वारा नुकसान पहुँचाये हुए फसलों का दृश्य।

विजुअल 02~गौतमी हाथियों के दलों का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Srg_Sitapur_C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.