बलरामपुर : गोपालपुर में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत गोबर की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है, फिर उससे जैविक खाद तैयार की जा रही है.
इस योजना का उद्देश्य पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि लागत को कम करना और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी है. इस योजना से पर्यावरण में सुधार के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी बड़े बड़े बदलाव की उम्मीद है.
पढ़ें :संघ प्रमुख से कांग्रेस के तीन सवाल, क्या कौशल्या मंदिर जाएंगे मोहन भागवत ?
गोपालपुर मे गोबर खरीदी नहीं हो रही
गोधन न्याय योजना से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा, लेकिन गोपालपुर में न ही गोबर आ रहा है और न ही खरीदी की जा रही है. सरपंच का कहना है कि गोबर आ रहा है गोबर की लगातार खरीदी भी हो रही है, लेकिन खरीदी कितनी हुई है इसकी जानकारी नहीं है. किसानों का कहना है कि समूह से खरीदी की जा रही है लेकिन समूह का नाम भी नई पता है. दो पारी में खरीदी हो रही है. 12 बजे से 2 बजे तक खरीदी की जाती है, लेकिन गोबर की खरीदी कितनी हुई और गोबर कहां गया और इसकी जानकारी गोपालपुर सरपंच को नहीं है. गोपालपुर में गोधन न्याय योजना की शुरुआत संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज और सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने इसका शुभारंभ किया था.