सरगुजा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का परिणाम आ चुका है, जिसके बाद बीजेपी खेमे में खलबली मची हुई है. पहले चरण के चुनाव में जिला पंचायत के 7 सीटों पर चुनाव संपन्न कराया गया है, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज की है. कांग्रेस जहां इसे प्रदेश सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं. वहीं बीजेपी अपनी हार स्वीकार करते हुए संगठन में बदलाव की बात कह रही है.
सरगुजा में जिला पंचायत के कुल 14 सीटें हैं, जिनमें से 7 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जिला पंचायत में अध्यक्ष बनाने के लिए सिर्फ 1 सीट की जरूरत है. वहीं अभी जिले में दूसरे और तीसरे चरण चुनाव के परिणाम आने बाकी है.
जनता कांग्रेस के काम को कर रही है पसंद
कांग्रेस के प्रदेश सचिव शफी अहमद ने बताया कि 'कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय जो घोषणा पर तैयार किया था उस पर अमल कर रही है. जिसे प्रदेश की जनता पंसद कर रही है और उसपर अपनी मुहर लगा रही है'. साथ उन्होंने कहा कि 'आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी जनता की अपेक्षा के मुताबिक काम करेगी'.वहीं उन्होंने जिला पंचायत में कांग्रेस सरकार बनने का प्रबल इच्छा जताई है.
7 समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की
- जिला पंचायत सरगुजा के क्षेत्र क्रमांक 1 से राकेश गुप्ता 19 हजार मत से जीते
- क्षेत्र क्रमांक 2 से आदित्येश्वर सिंहदेव 19 हजार 600 मतों से जीते
- क्षेत्र क्रमांक 3 से अनिमा केरकेट्टा 9 हजार मतों से जीतीं
- क्षेत्र क्रमांक 4 से सरला सिंह 11 हजार मतों से जीतीं
- क्षेत्र क्रमांक 5 से अर्पिता सिंहदेव 12 हजार मतों से जीतीं
- क्षेत्र क्रमांक 6 से राधा रवि 1200 मतों से जीतीं
- क्षेत्र क्रमांक 7 से राजनाथ सिंह ने 1 हजार मतों से जीत दर्ज की हैं
पढ़ेंः-दंतेवाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
बहरहाल पहले चरण में 7 के सभी 7 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, अब देखना यह होगा की दूसरे चरण के मतदान में बची 7 सीटों पर कौन जीत हासिल करता है.