ETV Bharat / state

सरगुजा: कलेक्टर कोर्ट रूम हुआ बंद, कलेक्टोरेट में पदस्थ कर्मचारी के पिता निकले कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा में चार-पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. रविवार की देर शाम कलेक्टर कोर्ट रूम को भी बंद कर दिया गया है.

Collector court room closed in sarguja
सरगुजा कलेक्टर कोर्ट रूम

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम का कार्यालय चार दिनों से बंद पड़ा है और अब रविवार की देर शाम कलेक्टर कोर्ट रूम को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मीटिंग को भी रीशेड्यूल कर दिया गया है. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है.

चार से पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में हुआ इजाफा

पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद शहर के रसूलपुर और मोमिनपुरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिनमें 74 साल के बुजुर्ग की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद से शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले चार-पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और रविवार की रात भी सरगुजा में चार और बलरामपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

कलेक्टर कोर्ट रूम बंद

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना ने बदला सरकारी दफ्तरों में कामकाज का कल्चर, दिख रहा बदलाव

  • बता दें कि कंपनी बाजार रोड के निवासी 57 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित
  • महामाया रोड निवासी 56 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली
  • नवापारा निवासी 31 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया.
  • सीतापुर का 19 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया.
  • बलरामपुर के 69 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए. सबसे बड़ी बात यह है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.
    Collector court room closed in sarguja
    कलेक्टर कोर्ट रूम को बंद किया गया

कर्मचारी के पिता पाए गए कोरोना संक्रमित

57 साल के कोरोना संक्रमित की बेटी कलेक्टोरेट कोर्ट में पदस्थ है. यहां युवती समेत चार कर्मचारी बैठते हैं, ऐसे में कलेक्टर ने एहतियातन कोर्ट रूम को बंद करा दिया है.

कलेक्टर ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

शहर सहित जिलेभर में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने लोगों से अपील की है कि लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि शाम को सात बजे के बाद शहर में धारा 144 लागू है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मचारी के पिता संक्रमित मिले हैं, इसलिए बाकी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है. फिलहाल रिपोर्ट आने तक कोर्ट रूम को बंद किया गया है और मीटिंग को री-शेड्यूल किया गया है.

पढ़ें- सीएम बघेल ने ली गोधन न्याय योजना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक


SDM ने दिया था आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यवसायी वर्ग ने ही दो दिनों तक दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसे लेकर कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर SDM अजय त्रिपाठी ने मंगलवार और बुधवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही सब्जी और किराना दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है.

किसे मिली छूट और किसे किया बंद

इस आदेश के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार में संचालित सभी कार्यालय, समस्त शासकीय और निजी बैंक, एटीएम, कानून-व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यालय, गतिविधियां, जेल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल, पंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी, दवा दुकानें और उनसे संबंधित परिवहन, दुग्ध दुकान, दुग्ध सयंत्र, दूध बांटने वाले विक्रेता सहित अन्य को बंद से छूट दी गई है.

सरगुजा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण के कारण नगर निगम का कार्यालय चार दिनों से बंद पड़ा है और अब रविवार की देर शाम कलेक्टर कोर्ट रूम को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही मीटिंग को भी रीशेड्यूल कर दिया गया है. कलेक्टर संजीव कुमार झा ने लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है.

चार से पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में हुआ इजाफा

पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन उसके बाद शहर के रसूलपुर और मोमिनपुरा में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिनमें 74 साल के बुजुर्ग की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसके बाद से शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पिछले चार-पांच दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और रविवार की रात भी सरगुजा में चार और बलरामपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.

कलेक्टर कोर्ट रूम बंद

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना ने बदला सरकारी दफ्तरों में कामकाज का कल्चर, दिख रहा बदलाव

  • बता दें कि कंपनी बाजार रोड के निवासी 57 साल के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित
  • महामाया रोड निवासी 56 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली
  • नवापारा निवासी 31 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया.
  • सीतापुर का 19 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया.
  • बलरामपुर के 69 साल के बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित पाए गए. सबसे बड़ी बात यह है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है.
    Collector court room closed in sarguja
    कलेक्टर कोर्ट रूम को बंद किया गया

कर्मचारी के पिता पाए गए कोरोना संक्रमित

57 साल के कोरोना संक्रमित की बेटी कलेक्टोरेट कोर्ट में पदस्थ है. यहां युवती समेत चार कर्मचारी बैठते हैं, ऐसे में कलेक्टर ने एहतियातन कोर्ट रूम को बंद करा दिया है.

कलेक्टर ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

शहर सहित जिलेभर में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने लोगों से अपील की है कि लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. उन्होंने कहा कि शाम को सात बजे के बाद शहर में धारा 144 लागू है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मचारी के पिता संक्रमित मिले हैं, इसलिए बाकी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है. फिलहाल रिपोर्ट आने तक कोर्ट रूम को बंद किया गया है और मीटिंग को री-शेड्यूल किया गया है.

पढ़ें- सीएम बघेल ने ली गोधन न्याय योजना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक


SDM ने दिया था आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यवसायी वर्ग ने ही दो दिनों तक दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसे लेकर कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर SDM अजय त्रिपाठी ने मंगलवार और बुधवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यावसायिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही सब्जी और किराना दुकानों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया है.

किसे मिली छूट और किसे किया बंद

इस आदेश के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार में संचालित सभी कार्यालय, समस्त शासकीय और निजी बैंक, एटीएम, कानून-व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यालय, गतिविधियां, जेल सेवाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल, पंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी, दवा दुकानें और उनसे संबंधित परिवहन, दुग्ध दुकान, दुग्ध सयंत्र, दूध बांटने वाले विक्रेता सहित अन्य को बंद से छूट दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.